नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 29 अगस्त को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. भाग्य पक्ष बेहतर है. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा रहेगा साल ?

-आने वाले 12 महीने अच्छे हैं

-मेहनत से अच्छे परिणाम मिलेंगे

-भाग्य पक्ष बेहतर है

-स्वास्थ्य का ख्याल रखें

-रिश्तों को ढंग से निभाएं

-सितंबर, नवंबर, दिसंबर में संभल कर चलें

-मार्च, जून, जुलाई 2020 में भी संभल कर चलें

-रिश्तों, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो सकती है

-तरक्की होगी, परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं

-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें

-जो कर नहीं सकते उसका वादा ना करें

-किसी की गवाही ना दें, ना ही गारंटी लें

-सोमवार को दूध, दही का दान करें