नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 27 मार्च (बुधवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. दाहिने हाथ पर आज सफेद धागा बंधवा लें. एक साल तक ये धागा कलाई से बंधा रहने दें. घर की किसी भी बुजुर्ग महिला से बंधवा सकते हैं धागा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ?

आपके आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं

खास तौर से मई से लेकर दिसंबर तक का समय अच्छा

रिश्ते, घर-मकान, दुकान हर लिहाज से अच्छा समय है

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ये अच्छा समय है

मेहनत खूब करें

रिश्तों में न उल्झें

रिश्तों में उलझने से दिक्कत होगी

सौम्य बने रहें और हंसते रहिए

रिश्तों में आई गांठ को सुलझाने की कोशिश करते रहिए

कुछ उपाय कर लेने से और भी तेजी से तरक्की होगी

हर शुक्रवार 8 वर्ष से छोटी कन्या को शक्कर और आटा दान करें

शक्कर न मिले तो चीनी से भी काम बन जाएगा

आटा, चीनी दोनों का दान अलग-अलग करें

ईश्वर प्रसन्न होंगे, आपकी तरक्की जरूर होगी

यह भी देखें