राशिफल: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 25 अक्टूबर शुक्रवार को आपका जन्मदिन है तो विदेश जाने के लिए समय अच्छा है. खास रिश्ता कमजोर पड़ेगा.

आज है जन्मदिन, तो कैसा रहेगा साल ?

-आने वाले 12 महीने अच्छे हैं. -रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे. -नए रिश्ते खुलेंगे. -दूसरी जगह जाकर सेटल हो सकते हैं. -विदेश जाने के लिए समय अच्छा है. -स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. -घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. -खास रिश्ता कमजोर पड़ेगा -सोमवार, शुक्रवार 8 वर्ष से छोटी कन्याओं को दही का दान करें.