आज का राशिफल: आज (25 मई, शनिवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)- शाम तक का समय अच्छा नहीं है. बहुत ध्यान से चलें. आपको सफलता मिलेगी. जल्दबाजी में कोई फैसले ना लें. पिता से मन मुटाव ना हो इसका ख्याल रखें. अपनी नौकरी या व्यवसाय में बहुत धैर्य रखें. भगवान हनुमान को पांच फलों का भोग लगाकर लोगों में बांट दें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- ये दिन तरक्की देने वाला है. प्रशंसा और प्रतिष्ठा दिलाने वाला दिन है. कुल मिलाकर समय अच्छा है. समय का सदुपयोग करें. किसी से पूर्वाग्रह से ना मिलें. किसी की निंदा ना करें. 8 वर्ष से छोटी कन्या को भोजन का दान करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- ये अच्छा समय है. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. आपके काम जरूर बनेंगे. क्रोध में आने से काम बिगड़ेंगे. सूर्य को जल दें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)-समय अच्छा है. आपका विचार मजबूत है. आप अच्छा कार्य कर सकेंगे. मेहनत ज्यादा रहेगी. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. दोस्तों का भी ध्यान रखें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें. दूध या दूध ये बनी चीजें लोगों में बांटें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)-समय अच्छा है. मेहनत करें, आगे बढ़ें. भाई-बहनों से झगड़ा-झंझट ना हो. अपनी सेहत का बहुत ख्याल रखें. सूर्य को जल दें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)- सेहत और धन के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं है. सावधानी से चलें. संवाद ना तोड़ें. लोगों से बातचीत करना ना छोड़ें. इतना क्रोध ना करें कि किसी से बात ही ना कर पाएं. पके हुए भोजन का दान करें.
तुला राशि (Libra Horoscope)-दिन आपके लिए अच्छा है. मन में बहुत सारे अच्छे ख्याल रहेंगे. लोगों का साथ भी मिलता हुआ दिख रहा है. बड़े-बुजुर्गों का खास ख्याल रखें. अपने सीनियर और बॉस का भी विशेष रूप से ध्यान रखें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें. उड़द की दाल का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- दिन आपके लिए अच्छा है. शाम के बाद रुके हुए काम आगे बढ़ा सकते हैं. कोई रोग महसूस हो तो फौरन चिकित्सकीय सलाह लें. दाहिनी कलाई में लाल रंग का धाग बांधें. अपने बड़े-बुजुर्गों को प्रणाम करें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- स्वास्थ्य, दोस्ती, पार्टनरशिप और गृहस्ती के मामले में दिन अच्छा नहीं है. परेशानियां दिखाई दे रही हैं. बहुत सावधानी से बातचीत करें. कोई भी चीज शक की निगाह से ना देखकर सकारात्मक रूप से देखें. किसी से कोई कष्ट या परेशानी है तो बात करें. नमक का दान करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- ये दिन तरक्की देने वाला है. दोपहर 12 बजे से पहले खास काम निपटा लें. दोपहर 12 बजे के बाद बाधाएं आनी शुरू हो जाएंगी. वाहन ध्यान से चलाएं. विद्यार्थियों को बहुत एकाग्रचित होकर पढ़ने की जरूरत है. एकाग्रचित ना होने से नर्वस हो जाएंगे और दिन बर्बाद कर देंगे. ऊं नम: शिवाय का जाप करें. दूध या दूध से बनी चीजें बच्चों में बांटें.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- धन की दृष्टि से दिन बहुत अच्छा नहीं है. अपने धन का विशेष रूप से ख्याल रखें. शाम के बाद दिन अच्छा होगा. किसी व्यक्ति विशेष से मुलाकात होती दिखाई दे रही है. व्यक्ति विशेष से भेंट होने पर लाभ, उत्साह महसूस करेंगे. सिर, आंख की दिक्कत वाले लोग विशेष रूप से अपना ख्याल रखें. रसीले फलों का दान जरूर करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)- भाग्य पक्ष कमजोर है. जो सोचें उसे बहुत मेहनत और धैर्य के साथ करें. धैर्य ना रखने से काम बिगड़ जाएगा. दुर्घटना के योग हैं. घर के बच्चों के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखें. कुल मिलाकर समय ठीक है. गौ माता की सेवा अवश्य करें.
NDA के चुने गए नए सांसदों की बैठक आज, पीएम मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा