नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 24 अगस्त (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं. जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ? -आने वाले 12 महीने ध्यान से चलने वाले हैं -जल्दबाजी ना करें -फैसलों में सावधानी रखें -फैसले गलत हो सकते हैं -मार्च तक रिश्तों और फैसलों के कारण नुकसान होगा -फैसलों में बुजुर्गों से सलाह लें -पुरानी बीमारियां एक बार फिर आ सकती हैं -भ्रम में आने पर नुकसान ही होगा -ईष्ट देवता को पीला फूल चढ़ाकर ध्यान करें -अच्छे लोगों की संगत में रहें -रोज ऊं नम: शिवाय का जाप करें -शिवलिंग का अभिषेक करें -शिवलिंग स्फटिक या पारद के होने चाहिए