Aries Money Horoscope 2022 :  व्यवसाय के नये अवसरों का सृजन होगा. यदि नौकरी करते हैं तो नौकरी में उन्नति या लाभ होगा. आजीविका क्षेत्रों में परिवर्तन होंगे और आप अत्यधिक श्रम करके लाभ पाने की स्थिति में आ जायेंगे. धन कमाने के लिए किसी का दिल नहीं दुखाना है यदि ऐसा हुआ तो अप्रैल के बाद आर्थिक नुकसान होने की प्रबल आशंका बनेगी.


यदि व्यवसाय में हानि चल रही हो तो यह वर्ष लाभदायक व्यवसाय में बदल जायेगा. पद प्राप्ति हो सकती है. फरवरी में व्यवसाय में भागीदारी कर रहे हैं, उनके लिए भी बड़ा महत्वपूर्ण समय है क्योंकि लाभ और हानि को तय करने के जितने भी पैमाने हैं, बृहस्पति अनुकूल हैं और आपको लाभ देना चाहते हैं. व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ असाधारण परिश्रम करना पड़ेगा और अपनी जमी-जमाई स्थिति के बाद भी कुछ नए उपाय करने पड़ेंगे. प्रथम महीना आराम से निकल जाएगा परंतु आजीविका क्षेत्रों में नई तलाश जारी रहेगी.


प्रथम क्वाटर (तिमाही) के पश्चात् क्वाटर (तिमाही) अर्थात अप्रैल, मई, जून बहुत अधिक जोड़-तोड़ या तिकडम वाले रहेंगे. जोड़ तोड़ के कार्यों में आपको कुछ लोगों की मदद लेनी पड़ेगी. किसी किसी कार्य में आप लोगों को अपनी कार्यशैली से सहमत नहीं करा पायेंगे. अचानक कोई पद छोड़ना पड़ सकता है या आप किसी कार्य से किनारा कर सकते हैं परंतु यह समय पलायन का नहीं बल्कि कार्यक्षेत्र में निपुणता प्राप्त करके तथा संसाधनों का प्रयोग करके बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है. आजीविका क्षेत्रों में अप्रैल तक आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे. इस समय ऋण लेने की भी योजनाएं बनेंगी और कहीं न कहीं से धन प्रबंध हो जाएगा.


शत्रुओं को परास्त करने का समय है. अप्रैल में कार्य पर भी ध्यान देंगे उसमें आधी मेहनत में ही पूरा कार्य हो जाएगा. ठीक इसी महीने से कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावना बन रही है. जून में बाहर की यात्राएं बढ़ेगी, कुछ विशेष संपर्क आपके व्यवसाय को बढ़ाने की बात करेंगे व नौकरी में भी अच्छी स्थिति आयेगी. फंसा धन पूरा वसूल नहीं होगा. जुलाई में आजीविका क्षेत्रों में महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे, आपकी कार्यप्रणाली में अंतर आयेगा. अगस्त में आपको पद संबंधी लाभ होंगे या पद पर रहते हुए सम्मान बढ़ेगा. सितंबर में स्वयं की वाणी पर संयम नहीं रहेगा किसी-किसी से काफी कहा-सुनी होगी और मामला विवाद तक जा सकता है.


अक्टूबर में आपके जरा से प्रयास से ही पर्याप्त धन प्रबंधन हो जायेगा, और जिसे आप व्यापार विस्तार में काम ले सकेंगे. साझेदारी के व्यवसाय में भी ऐसी बात आ सकती हैं परंतु 17 नवंबर के बाद इस तरह की बातों में कमी आ जाएगी. दिसंबर में निश्चय ही आपको कार्यशैली बदलनी पड़ेगी. यदि आप व्यवसाय क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाना चाहते हैं तो यही उचित समय है. यदि आप पहले से किसी व्यवसाय में जमे हुए हैं, तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है या धोखे की कोशिश कर रहा है.