Aquarius Money Horoscope 2022 : इस वर्ष परिवर्तन के चलते लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होंगे. जल्द ही कुछ और कार्यों का भार भी आपके कंधों पर आने वाला है. नए कार्यों में रुचि बनाए रखनी है. जनवरी का माह प्रतिस्पर्धा में विजय दिलाएगा. विदेश में नौकरी करने वालों को प्लानिंग की जरूरत पड़ेगी. उच्चाधिकारियों और महत्वपूर्ण लोगों के साथ मीटिंग करनी चाहिए, क्योंकि ताबड़तोड़ मीटिंग करने से सफलता मिलेगी. अधीनस्थों के सुझावों पर भी गौर करें, हो सकता है इससे आपको अच्छा परिणाम प्राप्त हो. विवाह संबंधित परिधान का बिजनेस करने वाले अच्छा मुनाफा कमाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर पूजा संबंधित सामग्री के व्यापारी भी बड़े लाभ पा सकते हैं.


फरवरी में नौकरीपेशा लोगों की अपेक्षा व्यवसायी वर्ग के लिए यह माह अधिक लाभदायक होगा. ऑफिस में ऊर्जा को महत्वपूर्ण कार्यों में लगाना चाहिए. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को उच्च पद की प्राप्ति के लिए कंपटीशन आदि की तैयारी करनी चाहिए. मार्च माह धन प्रदायक समय रहेगा ऐसे में व्यावसायिक भागीदारी की योजना बन सकती है. नौकरी कर रहे लोगों पर कुछ बाधाएं आएगी, यदि आप इसे छोड़कर व्यवसाय चलाना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें. अधिनस्थों पर बेवजह क्रोध न करें क्योंकि इस समय आपका क्रोध किसी को मानसिक तौर पर पीड़ा दे सकता है.
अप्रैल और मई माह में व्यवसाय या नौकरी के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. सरकारी नौकरी कर रहे लोग कर्मचारियों को प्रसन्न रखें.


नई नौकरी के लिए संपर्कों को तलाशना होगा, अनजान व्यक्ति भी आपको लाभ दे पाएंगे. ऑफिस में महिला सहयोगियों की मदद करते चलें उनका आशीष उच्च पद दिलाने वाला होगा. जून, जुलाई और अगस्त माह आर्थिक लाभ के लिए शानदार रहेगा, लेकिन विशेष रूप से ध्यान रहें इस समय कानूनी दांव पेंच में नहीं फंसना है. ऑफिस की गुप्त बातों को किसी बहारी से शेयर करने से बचना चाहिए, इस दौरान आपके भोलेपन का फायदा उठाकर लोग संस्था को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ट्रांसफर के योग बन रहें हैं तो वहीं व्यापार में भी बदलाव का समय रहेगा.


अगस्त के दूसरे सप्ताह से व्यापार में समस्याओं का सामना करेंगे. इस समय कुछ ऐसे लोगों से संबंध बन सकते हैं जो बिजनेस में धन लगाने के लिए तैयार होंगे, लेकिन तथ्यों की जानकारी के बिना पैसा न लें. सितंबर में ऑफिशियल काम अधिक करना पड़ेगा, बॉस बड़ी जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं, जिसमें बैंकिंग और सॉफ्टवेयर कंपनियों में कार्यरत लोग शामिल होंगे. प्रतिभा के बल पर कार्य संपादित करने के लिए यह शानदार महीना है. व्यवसाय के क्षेत्रों में आ रही कठिनाइयां हल होने की तरफ हैं.


अक्टूबर में कार्य का संपादन उच्चकोटि का होगा व आप प्रशंसा अर्जित करेंगे. तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक दायरा बढ़ेगा. यह माह कुछ विशेष लाभ देकर जा सकता है. टारगेट पूरा करने में सफल होंगे, जिसके चलते कंपनी की ओर से टूर पर जाने का अवसर प्राप्त होगा. व्यापारियों को इस माह उधार वापस लेना चाहिए, क्योंकि ग्रहों की स्थिति इसके माध्यम से लाभ कराने के मूड में होगी. नवम्बर माह में पद व मान-सम्मान मिलेगा. नया स्थान भी मिल सकता है. जिस भी स्थान में हो इस समय उन्नति के योग बनेंगे. व्यवसाय में अच्छा जाएगा. माह का तीसरा सप्ताह मानसिक तनाव दे सकता है, ऐसे में कोशिश करें की इसका प्रभाव आपकी आजीविका पर न आए.


दिसंबर में मूल प्रकृति के कार्यों को करने का अवसर मिलेगा. नौकरी करने वालों के लिए बड़ा शानदार समय होगा जब उन्हें नियोजक की प्रसन्नता का उपहार मिलेगा और वह मान-सम्मान भी पायेंगे. व्यापारिक मामलों में यह समय उपलब्धियों वाला हो सकता है. कार्य में तकनीकी कौशल बढ़ेगा. शुभ समय चल रहा है जब नियोजक आपका पक्ष लेंगे और आपको लाभान्वित करेंगे. पूरा वर्ष नौकरी और आजीविका के लिए उन्नतिदायक रहेगा.