आज का राशिफल: आज (13 मई, सोमवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-

मेष राशि (Aries Horoscope)- दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है. क्रोध से आपको बचना होगा. धन की स्थिति अचानक सुधर सकती है. वाहन ध्यान से चलाएं . यात्रा में अपना विशेष ध्यान रखें. जोर से ना बोलें. गुस्सा ना करें. चीखने से बचें. अपना काम नियत समय पर करें. खीर का दान करें.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- आपके लिए दिन अच्छा है. जोश है, बढ़ियां काम करने की इच्छा है. मेहनत भी आप कर सकते हैं. अपना काम करें, आगे बढ़ें. अपनी भाषा पर काबू रखें. अपने ईष्ट का ध्यान करें. दही का दान करें.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- दिन आपके लिए अच्छा है. दिन लाभ देने वाला है. रिश्ते भी जुड़ेंगे. दिन का आनंद उठाएं. खूब मेहनत से आगे बढ़ें. अच्छे रिश्ते जोड़ें. अपने पेट और कंधों का ख्याल रखें. ऊं गं गणपताय नम: का जाप करें.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)-आज के दिन बहुत क्रोध आ सकता है. धन की बर्बादी कर सकते हैं. रिश्ते कमजोर हैं. अपने सिर और आंखों का विशेष ख्याल रखें. भगवान शिव का जाप करें. दूध का दान जरूर करें.

सिंह राशि (Leo Horoscope)-दिन आपके लिए अच्छा है. मेहनत करें, आगे बढ़ने के मौके बन रहे हैं. प्रतिष्ठा और प्रशंसा मिल सकती है. सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों में लगे लोगों के लिए दिन अच्छा है. आंख, गले की दिक्कत वाले लोग ध्यान रखें. सूर्य को जल दें.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)- दिन आपके लिए अच्छा है. अचानक कुछ अच्छा हो सकता है. लगातार अपनी मेहनत जारी रखें. हताश ना हों. अपने स्किन का ख्याल रखें. शरीर पर गोले का तेल जरूर लगाएं. सूर्य को जल दें.

तुला राशि (Libra Horoscope)-दिन आपके लिए अच्छा है. थोड़ी खुशी महसूस करेंगे. किसी की याद भी सता सकती है. घर-गृहस्ती के मामले में दिन आपके लिए अच्छा है. ऐसे लोगों से मेल-मिलाप हो सकता है जिनसे मनमुटाव हो. भोजन का ध्यान रखें. खाने की ठंडी चीजों का विशेष ध्यान रखें. चावल का दान जरूर करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- ये दिन आपके लिए अच्छा है. मेहनत करने से आपके आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. आग और बिजली से थोड़ा बच कर रहें. गुस्से में किसी से बात ना करें, खास तौर से ससुराल में. रिश्ते खराब हो सकते हैं. भगवान हनुमान का ध्यान करें. श्वेत वस्त्र धारण करें. गौ माता को मीठी रोटी खिलाएं.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- ये दिन थोड़ा कमजोर है. दिन बहुत संभल कर चलने वाला है. प्रतिष्ठा, धन और रिश्ते बचा कर चलें. वाहन बहुत ध्यान से चलाएं. वाहन की पार्किंग भी बहुत ध्यान से करें. ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें. शिखा के स्थान पर थोड़ा सा दूध लगाएं.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)- समय आपके लिए अच्छा है. जम कर मेहनत करें. लाभ होता दिखाई दे रहा है. गुस्सा ना करें. काले कपड़े ना पहनें. थोड़ी सी मिश्री किसी भी बहते हुए जल में प्रवाहित करें.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- दिन आपके लिए अच्छा है. दिन आपको वाद-विवाद में उलझा सकता है. सावधानी से अपना काम करें. वाहन चलाने में बहुत सतर्कता बरतें. कहीं वाहन चलाते हुए वाद-विवाद ना हो जाए. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.

मीन राशि (Pisces Horoscope)-ये दिन भाग्य बना सकता है. घर के बुजुर्गों की सलाह से काम करेंगे तो भाग्य बन सकता है. अपने दिमाग से काम किया तो दिन भाग्य बिगाड़ भी सकता है. खुद कोई महत्वपूर्ण फैसले ना लें. चढ़ते-उतरते वक्त बहुत ध्यान रखने वाला दिन है. चोट लग सकती है. ऊं बृं ब्रहस्पताय नम: का जाप करें . लाल कपड़े पहनने से बचें.

यह भी पढ़ें-

MI vs CSK: मुंबई बनी IPL-12 की चैम्पियन, फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया, चौथी बार जीता खिताब

BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’