नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 13 जुलाई (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो  समय अच्छा है मेहनत का फल मिलेगा. परिवार में नया मेहमान आ सकता है. नौकरी में भी प्रमोशन होगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

  • जन्मदिन समय अच्छा है मेहनत का फल मिलेगा.
  • परिवार में नया मेहमान आ सकता है.
  • नौकरी में भी प्रमोशन होगा.
  • घमंड, गुस्से से बचें.
  • दांत, गले, सांस और पेट का ध्यान रखें.
  • धैर्य के साथ मेहनत करें.
  • रोज कच्ची सब्जी दान करें.

ज्ञानी होने के बाद भी नहीं मिलती सफलताएं? कैसे मिलेगी मनचाही सफलता? बता रहे हैं श्रीगुरु पवन सिन्हा