नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 13 अगस्त (मंगलवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. रिश्ते, भवन, वाहन के लिहाज से समय अच्छा है. स्वास्थ्य, रिश्तों का विशेष ख्याल रखें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. अगले पांच महीने बहुत अच्छे हैं.
रिश्ते, भवन, वाहन के लिहाज से समय अच्छा है. स्वास्थ्य, रिश्तों का विशेष ख्याल रखें.
किसी पर आंख मूंद कर विश्वास ना करें. सोमवार, शुक्रवार भूरा या शक्कर का दान करें.
8 साल से छोटी कन्या को दान करें. भवन, वाहन संबंधी कार्य बनने पर भगवान को धन्यवाद दें.
राशिफल, 13 अगस्त: तुला राशि वाले लोग स्वास्थ्य का ध्यान रखें, जानें अपनी किस्मत