Aaj Ka Rashifal: सोमवार का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए तनावपूर्ण रहेगा. मन काम में नहीं लगेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को आज किसी से भी कटुता से नहीं बोलना है. अगर ऐसा करतें हैं तो परेशानी उठाने के लिए तैयार रहें. शेष राशियों के लिए कैसा है आज का दिन आइए जानते हैं.
मेष- आज के दिन सारा फोकस करियर पर करना होगा वहीं ऑफिशियल कार्यों में भी समय अधिक देना पड़ेगा किसी भी प्रकार की लापरवाही आपको कर्मक्षेत्र में पीछे कर सकती हैं. जो लोग एसेंशियल सर्विस में है जैसे डॉक्टर पुलिस या समाज सेवी हैं उनको विषम परिस्थिति देखकर उलझन या घबराहट हो सकती है लेकिन धैर्य के साथ अपना कर्म करते हैं. व्यापारिक स्थिति सामान्य रहने वाली है. सेहत की बात करें तो पेट में कोई दिक्कत हो सकती है पेट में दर्द व जलन जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती है. पारिवारिक वातावरण कुछ तनावपूर्ण रहेगा पारिवारिक सदस्यों में विवाद हो सकता है.
वृष- आज के दिन आपको सकारात्मक तरीके से सभी कार्यों को करना है जीवन में घट रही नकारात्मक घटनाओं को भी सकारात्मक तरीके से समझना होगा. मन से हारने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मन के हारे हार और मन के जीते जीत.ऑफिशियल कार्य कम रहने वाला है. व्यापार में धन लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियाँ काफी अच्छी चल रही है प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है नियमित रूप से व्यायाम अवश्य करें वहीं दूसरी ओर मां को लेकर चिंता हो सकती है स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है यदि आप अपनी मां के साथ हैं तो उनकी सेवा करना सर्वोत्तम रहेगा
मिथुन- आज के दिन दिनचर्या को समयबद्ध रखने से आपको लाभ होगा दिनचर्या यदि अनियमित है तो आज से ही उसको नियमित कर ले. वहीं आपको मित्रों के साथ कनेक्ट रहना है उन्हें, घर से ही वीडियो कॉल या वॉइस कॉल से संपर्क करते हुए हाल चाल लेना चाहिए. एक विशेष बात ध्यान रखनी होगी कि आज मन में कुछ अनुचित विचार आ सकते हैं जिनको कि आपको बहुत महत्व नहीं देना है. यदि आप खुद को अपडेट करने से लिए ऑनलाइन कोई एक्सट्रा एजुकेशन लेना चाहते हैं तो कर सकते हैं सेहत में पैरों में दर्द से संबंधित दिक्कत रहने वाली है.
कर्क- आज का दिन कर्मक्षेत्र के लिए तनावपूर्ण है उच्चाधिकारी किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकते हैं उनकी बातों का नजर अंदाज न करते हुए ग़लतियों को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.जो लोग कारोबार कर रहे हैं उनको प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य को लेकर विशेष अलर्ट रहें आज कोई भी ऐसा भोजन न करें जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जैसे- फ्रिज का पानी, कोल्ड ड्रिंक एवं ठंडी चीजों से परहेज करें अन्यथा गले में समस्या हो सकती है. परिवार का माहौल सौहार्द पूर्ण रहेगा. सभी आपका सपोर्ट करेंगे. बच्चों के साथ समय व्यतीत करें.
सिंह- आज के दिन मन में जटिल समस्याओं को लेकर चिंताएं हो सकती हैं. शत्रुओं का दिमाग में चिंतन हो सकता है. ईर्ष्या करने वालों के प्रति मन खराब हो सकता है, लेकिन आपको अनावश्यक रूप से चिंतन करने से बचना होगा. नौकरी पेशा लोगों को अपने बॉस के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखना होगा. यदि आप पैतृक कारोबार करते हैं तो व्यापार में कुछ लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. हेल्थ की बात करें तो अग्नि से संबंधित कार्य करते समय सतर्कता रखनी होगी साथ ही घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर भी सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिए. धन से संबंधित पिता से लाभ मिल सकता है
कन्या- आज के दिन उन विषयों पर गंभीरता से सोचना होगा जो बहुत बेसिक हैं, और जिनमें आप अपने को कुछ कमजोर समझते हैं. स्वयं को अपडेट करते हुए अपनी नींव मजबूत करनी चाहिए. लॉक डाउन के दौरान इस विषय को गंभीरता से लें इससे सफलता भी प्राप्त कर सकते है. ऑफिस में उच्चाधिकारियों की किसी भी बात का गलत तरीके से जवाब नहीं देना है अन्यथा विवाद हो सकता है. रक्तचाप से संबंधित समस्या रहती है तो नियमित दवा लेना अनिवार्य है स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में छोटी सी बात तूल पकड़ सकती है इसलिए ध्यान रहे राई का पहाड़ न बनने दें.
Baisakhi Celebration: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऐसे मनाएं बैसाखी
तुला- आज के दिन क्रिएटिव काम को अधिक महत्व देना चाहिए. यदि डिज़ाइनिंग से संबंधित कार्य करते हैं, तो आज का दिन आपके लिए विशेष है. साथ ही करियर को लेकर अब समय आ गया है कि आप अपनी प्रतिभा दिखाए जो लोग शोध कार्य में लगे हैं, उनके लिए भी दिन शुभ है. लेकिन जो लोग डिप्रेशन में जल्दी आ जाते हैं उनको आज सकारात्मक रहना होगा अन्यथा मन उदास रहेगा. जिन लोगों को मधुमेह की समस्या है उनको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए खाने-पीने में भी संतुलन बनाकर रखें. पारिवारिक स्थिति सौहार्दपूर्ण रहेगी परिवार के साथ प्रसन्नता के साथ समय व्यतीत होगा.
वृश्चिक- आज के दिन वाणी को लेकर बहुत संतुलन बनाकर चल रहा होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर दूसरों को ताने नहीं देनी चाहिए. वहीं जो लोग संगीत से जुड़े है उनको रियाज़ करने के लिए समय अनुकूल है. नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है काम का वर्क लोड अधिक रहेगा बस ध्यान रखना है कि अपनी टीम के साथ बहुत अच्छे से बातचीत करें. किसी को भी कटु वचन न बोले. स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. छोटे भाई बहनों के प्रति समर्पण बढ़ेगा उनकी हर प्रकार से मदद करनी चाहिए वहीं दूसरी ओर सामाजिक रूप से भी व्यस्तता रहेगी.
धनु-.आज के दिन मन बहुत तेजी से इधर-उधर भागेगा जिस वजह से कोई भी कार्य करने में मन नहीं लगेगा. आज का मुख्य उद्देश्य अपने मन के घोड़े पर लगाम लगाना है. नौकरी करने वालों के लिए भी आज का दिन बहुत अच्छा नहीं है सामान्य तरीके से दिन व्यतीत करना ही लाभकारी रहेगा. वहीं जो लोग व्यापार करते हैं उनको आर्थिक रूप से चोट लग सकती है, इसलिए आज बहुत ध्यान से सौदा करें. स्वास्थ्य अच्छा है नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करते रहें. मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातचीत करें. इससे मन शांत होगा और विचलन भी कम रहेगा.
मकर- आज के दिन ऊर्जा को संतुलित तरीके से कार्य में समायोजित करना होगा. वर्तमान समय में ग्रहों की स्थिति आपको अत्यधिक ऊर्जावान बना रही है. इस बात का विशेष ध्यान रखें. कार्य में जितना समय देने की आवश्यकता हो उससे ज्यादा समय न दें. जो लोग व्यापार करते हैं खासतौर दवा से संबंधित या अनाज से संबंधित उनको लाभ होगा. सिर में दर्द की समस्या हो सकती है जिन लोगों को माइग्रेन की दिक्कत रहती है उन लोगों को सचेत रहना चाहिए. परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोधित न हो, एक विशेष बात का ध्यान रखना होगा कि किसी से भी विवाद न हो.
कुम्भ - आज के दिन धन के मामले में कुछ चिंता हो सकती है. कोरोना के चलते जो आर्थिक चोट पहुंची है उसको लेकर मन में कुछ निराशा आ सकती है लेकिन आपको निराश नहीं होना है सकारात्मक सोच के साथ इस विषम परिस्थिति से निकलने की प्रेरणा का प्रादुर्भाव रखना होगा. ऑफिशियल कार्य को दूसरों से बेहतर काम करना होगा, और प्रतिदिन अपने काम को और बेहतर करते चलना है. सिर के पीछे दर्द या गिरकर चोट लग सकती है संभल कर चलें खासतौर से सीढ़ी उतरते समय या चढ़ते समय सावधान रहें. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी घर के सभी सदस्य अपने- अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे।
मीन- आज का दिन सामान्य रहने वाला है वहीं ऑफिशियल कार्य को लेकर प्रोफेशनल रहना होगा, यानि दूसरों के साथ-साथ अपना भी लाभ देखना होगा. दूसरों के कारण आपका कार्य बाधित हो सकता है. व्यापारियों के लिए यह समय की स्थिति चिंताजनक हो सकती है.विद्यार्थी वर्ग स्टर्डी को लेकर गंभीर रहेंगे, और अपने सब्जेक्ट की डीप स्टर्डी करें. कंपटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्ति के लिए अभी और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. सेहत की बात करें तो गर्भवती महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना चाहिए. माता-पिता का आपसी विवाद होने की आशंका है, पारिवारिक सौहार्द बनाने के लिए प्रयास करने होंगे.