नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 11 मार्च (सोमवार) को आपका जन्मदिन है तो 12 महीने जमकर मेहनत करें. फैसले लेने में हमेशा दिमाग का इस्तेमाल करें. आज कर्ज का लेन-देन सोच समझकर करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ?

12 महीने बहुत अच्छे हैं

तरक्की होगी

अप्रैल, जुलाई-अगस्त, नवंबर और फरवरी 2020 अच्छा होगा

12 महीने जमकर मेहनत करें

आसानी से तरक्की नहीं मिलेगी

अहंकार को छोड़ दें

कर्ज का लेन-देन सोच समझकर करें

पार्टनरशिप ना करें तो अच्छा है,

अगर पार्टनरशिप करें तो बेहद ध्यान से करें

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें

हनुमान जी की पूजा करने के बाद उड़द की दाल और सरसो के तेल का दान करें

गुड़ या लाल मसूर की दाल का दान करने से भी फायदा होगा हमेशा हंसने की कोशिश करें