नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 10 मार्च (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो 12 महीने जमकर मेहनत करें. फैसले लेने में हमेशा दिमाग का इस्तेमाल करें. आज मां से चांदी का सिक्का और थोड़े चावल लेकर रखें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

12 महीने जमकर मेहनत करें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें

भावुक होकर फैसले ना लें फैसले लेने में हमेशा दिमाग का इस्तेमाल करें

बुजुर्गों से संबंध अच्छे बनाकर रखें आज मां से चांदी का सिक्का और थोड़े चावल लेकर रखें

यात्रा के समय यही चावल और चांदी का सिक्का लेकर निकलें आने वाले 12 महीने में तरक्की मिलेगी

यात्राओं के कारण फायदा होगा पढ़ाई के लिए यात्रा हो सकती है सोमवार और शुक्रवार को 8 साल से छोटी लड़कियों को दूध से बनी चीज दें