Hindu Nav Varsh 2024 Rashifal: आज हिंदू नववर्ष 2081 की शुरुआत हो गई है. ज्योतिषों के अनुसार 30 साल बाद राजयोग के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई है. राजयोग में राजा मंगल और मंत्री शनिदेव होंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ गणेश शर्मा ने बताया कि आज 9 अप्रैल से विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो गया है. इस 2081 के संवत्सर का नाम क्रोधी रहेगा. पंचांग भेद से इसका नाम कालयुक्त है, इसका राजा मंगल है और मंत्री होगा शनि. इस वर्ष ग्रहों के दशाधिकार में 7 विभाग क्रूर ग्रहों को और 3 विभाग शुभ ग्रहों को मिले हुए हैं. मंगल के राजा और शनि के मंत्री होने से यह वर्ष बहुत ही उथल पुथल वाला रहेगा. शासन में कड़ा अनुशासन देखने को मिलेगा.कैसा रहेगा आपके लिए राशिफल.
मेष राशि (Aries)-मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल इस वर्ष का राजा है. आपके लिए यह नया वर्ष शुभ फलदायी रहेगा क्योंकि गुरु की शुभ स्थिति के कारण आपको लाभ होगा. अटके कार्य पूर्ण होंगे. गुरु और मंगल की ओर से इस वर्ष आपको खास तोहफा मिलने वाला है, हो सकता है कि नई प्रॉपर्टी मिले या नया वाहन आप खरीद लें.
वृषभ राशि (Taurus)-वृषभ राशि आपकी राशि के स्वामी शुक्र है. शुक्र शनि की मित्रता है. शनि इस वर्ष का मंत्री है. आपके लिए यह नया संवत्सर लाभदायक होगा क्योंकि आपकी राशि में गुरु का गोचर होने वाला है. कार्य में सपलता मिलेगी. धर्म और कर्म के काम में मन लगेगा. शनि और गुरु की ओर से आपको भी खास तोहफा मिल सकता है. हो सकता है कि कोई लग्जरी आइटम आप खरीदें या कार खरीद लें.
मिथुन राशि (Gemini)-आपकी राशि के लिए नया वर्ष विक्रम संवत 2081 शुभ साबित हो सकता है. यह हिंदू नववर्ष जीवन में सुख औ समृद्धि को लाएगा. परिवार और दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. अटके कार्य पूर्ण होंगे.
कर्क राशि (Cancer)-आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा है. प्रतिपदा तिथि की सोमवार से प्रारंभ हो रही है. आपकी राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. नववर्ष में इस प्रभाव से आपको थोड़ी राहत मिलेगी और आपको आपकी मेहनत का फल मिलेगा। शनि देव के साथ ही चंद्रमा आपके लिए सफलता की नई राह खोलेंगे.
सिंह राशि (Leo)-आपकी राशि के लिए यह वर्ष मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. हालांकि नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंधों को अच्छा बनाकर रखने की जरूरत है. सेहत का ध्यान रखें.
कन्या राशि (Virgo)-आपकी राशि के लिए यह वर्ष मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. इस वर्ष सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. शनिदेव की कृपा से नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. व्यापारी हैं तो सावधानी से कार्य करना होगा. वैवाहिक जीवन में राहु और केतु के प्रभाव से समस्याएं बढ़ेंगी.
तुला राशि (Libra)-इस राशि के लिए भी हिंदू नववर्ष शुभ फलदायक रह सकता है क्योंकि गुरु आपके लाभ भाव में विराजमान है. आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा, जिसके चलते पुराने निवेश से लाभ मिलेगा और शेयर बाजार, लॉटरी में भी लाभ मिल सकता है. अगर नौकरी या कारोबार में कोई बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको इस कार्य में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि ( Scorpio)-आपके लिए विक्रम संवत 2081 आर्थिक तंगी को दूर करने वाला रहेगा जिसके चलते भौतिक सुख सुविधाओं में विस्तार होगा. निवेश से अच्छा लाभ कमा सकते हैं. वर्ष का राजा मंगल होने के कारण नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति के योग बनेंगे. व्यापारी हैं तो कोई नय व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं. लंबी यात्रा का योग है.
धनु राशि (Sagittarius)-आपकी राशि के लिए हिंदू नववर्ष 2081 काफी सकारात्मक सिद्ध होगा. नौकरी और करियर में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में मजबूत होगी. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)-इस वर्ष आपके लोगों से संबंध बेहतर होंगे. प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझेंगे. मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. सुख और शांति स्थापित होगी. आर्थिक समस्या का हल निकलेगा. निवेश से लाभ होगा. नौकरी में सावधानी से कार्य करना होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)-आपकी राशि के स्वामी शनि है और शनि इस वर्ष के मंत्री है. इस राशि के जातकों के लिए मंगल का राजा होना और शनि का मंत्री होना लाभकारी रहेगा. शनिदेव का विशेष आशीर्वाद मिलने के कारण आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है. जीवनसाथी की ओर से आपको शुभ समाचार मिल सकता है.
मीन राशि (Pisces)-आपकी राशि के लिए मंगल सहयोगी हो सकता है. इसके प्रभाव के चलते नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. धार्मिक यात्रा के भी योग बन रहे हैं. सेहत में सुधार होगा. जीवनसाथी और भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.