Hariyali Amavasya 2021 Date: हिंदू धर्म में श्रावण यानि सावन के महीने का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. सावन का महीना बीते 25 जुलाई से आरंभ हो चुका है. सावन का महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है. इस पूरे महीने भगवान शिव की विशेष पूजा, उपासना की जाती है.


चातुर्मास में सावन मास का महत्व (Significance of Sawan month in Chaturmas)
चातुर्मास चल रहे हैं. सावन का महीना चातुर्मास का पहला महीना है. चातुर्मास में भगवान विष्णु शयन करते हैं और संपूर्ण पृथ्वी की बागड़ोर भगवान शिव के हाथों में सौंप देते हैं. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव, माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इसीलिए शिवभक्त वर्षभर सावन के महीने का इंतजार करते हैं. पवित्र कांवड यात्रा सावन के महीने में ही निकाली जाती है. इसके साथ ही सावन में सोमवार और शिवरात्रि का विशेष महत्व है. इसके साथ प्रदोष व्रत को भी विशेष माना गया है. ये सभी पर्व भगवान शिव को समर्पित हैं.


श्रावण अमावस्या (Hariyali Amavasya 2021)
श्रावण अमावस्या को हरियाली अमावस्या और सावन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. हरियाली अमावस्या पितृ पूजा, पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म के लिए उत्तम माना गया है. वहीं इस दिन नए पौधों को रोप सकते हैं. इस दिन पौधों को लगाना अच्छा माना गया है.


हरियाली अमावस्या का महत्व (Significance of Hariyali Amavasya)
हरियाली अमावस्या का पर्व जीवन में पर्यावरण के महत्व को बताता है. सावन के महीने में वर्षा होती है जिस कारण हमारे आसपास हरियाली छा जाती है. हरियाली आंखों और मन को शांति प्रदान करती है. वृक्ष, पौधे पर्यावरण को बेहतर और सुदंर बनानते हैं. हरे भरे पेड़-पौधे हमारे में जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं. पर्यावरण हमारे पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में भी विशेष भूमिका निभाते हैं. 


हरियाली अमावस्या पर पीपल और तुलसी की पूजा की जाती है. इस दिन पौधा लगाना चाहिए. हरियाली अमावस्या के दिन आम, आंवला, पीपल, बरगद और नीम आदि के पौधे लगाने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.


हरियाली अमावस्या शुभ मुहूर्त (Hariyali Amavasya Puja Time)
हरियाली अमावस्या- 08 अगस्त 2021, रविवार
अमावस्या तिथि का प्रारम्भ- 07 अगस्त 2021, शनिवार को शाम 07 बजकर 11 मिनट से.
अमावस्या तिथि का समाप्त- 08 अगस्त 2021, रविवार को शाम 07 बजकर 19 मिनट पर.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev: सावन के पहले शनिवार को शनि देव की पूजा का है विशेष योग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत


Surya grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब लग रहा है? जानें डेट और सूतक काल