Happy New Year: जल्द ही साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. नया साल अपने साथ नई उम्मीदें लेकर आता है. हर किसी की इच्छा होती है कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए. नए साल में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. नए साल से पहले लोग घर में मां लक्ष्मी के आगमन की विशेष तैयारी करते हैं. 

माना जाता है कि जिस घर में गंदगी या कूड़ा-कबाड़ रहता है, वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं. घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनकी वजह से माता लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है. इसलिए साल 2024 के आने से पहले ही अपने घर से इन चीजों को बाहर निकाल दें.

साल 2024 से पहले घर से बाहर कर दे ये चीजें

  • अगर आपके घर में कोई खराब या बंद घड़ी पड़ी है तो नया साल आने से पहले इसे घर से हटा दें. वास्तु के अनुसार घर में बंद घड़ी रखना अशुभ माना जाता है.नए साल की शुरुआत शुभ चीजों से करनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा होती है.
  • अगर आपके घर में बहुत दिनों से कोई टूटा फर्नीचर जैसे मेज, सोफा या कुर्सी ऐसे हीं रखी है तो नया साल आने से पहले उसे अपने घर से बाहर कर दें. माना जाता है कि बहुत दिनों तक घर में खराब फर्नीचर रखने से दुर्भाग्य आता है. इसकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए घर का फर्नीचर हमेशा सही स्थिति में होना चाहिए. 
  • घर में अगर कोई पुराना टूटा बर्तन रखा है तो उसे भी नए साल की शुरुआत से पहले अपने घर से हटा दें. घर में कभी भी टूटे बर्तन नहीं रखने चाहिए. माना जाता है कि टूटे बर्तन हमेशा घर में अशुभता लेकर आते हैं. 
  • घर में कभी भी भगवान की खंडित मूर्तियां या फटी तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. घर में रखी ऐसी प्रतिमाएं दुर्भाग्य का कारण बनती हैं. इसलिए नए साल से पहले घर से निकाल कर मंदिर में रख आएं और घर में भगवान की नई मूर्ति स्थापित करें. 
  • अगर आपके घर में लगे खिड़की या दरवाजे के कांच टूट गए हों तो उन्हें तुरंत हटा दें. किसी भी तरह का टूटा कांच घर में रखना बहुत अशुभ माना जाता है. ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं.
  • घर में अगर बिजली के स्विच बोर्ड, बल्ब, ट्यूबलाइट खराब पड़े हैं तो नए साल से पहले इन्हें बदलवा लें. ये चीजें घर में हमेशा ठीक अवस्था में होनी चाहिए. इन चीजों के खराब होने से घर में अंधकार आता है जो साथ में नकारात्मक ऊर्जा लाता है.
  • साल 2024 के आने से पहले घर में पड़े पुराने या टूटे जूते-चप्पल बाहर कर दें. घर में ये चीजें रखने से घर में कंगाली लाती हैं. नए साल के आगमन से पहले ऐसी चीजें घर से हटा दे ताकि घर में मां लक्ष्मी का वास हो सके. 

ये भी पढ़ें

जल्द बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, साल के अंत में इन राशियों को मालामाल करेंगी मां लक्ष्मी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.