Hanuman Ji Photo: हिंदू धर्म शास्त्रों में देवी-देवताओं के पूजा करने के लिए घर में उनकी मूर्ति या तस्वीर रखने की परंपरा है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान की पूजा करने से लेकर उनकी मूर्ति या तस्वीर लगाने के खास नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी है. इन नियमों का पालन करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा से जुड़े खास नियम बताए गए हैं.


घर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर लगाते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं कि घर में बजरंगबली की कौन सी मूर्ति रखनी चाहिए और कौन सी नहीं.



घर में न लगाएं हनुमान जी की ऐसी तस्वीर



  • धार्मिक शास्त्रों के अनुसार पूजा घर में कभी भी उड़ते हुए हनुमान जी उड़ते हुए तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ऐसी तस्वीर लगाने से घर में कभी भी स्थिरता नहीं आती है और घर के सदस्यों के जीवन में उतार-चढ़ाव बने रहते हैं.  घर में हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा लगानी चाहिए जिसमें वो स्थिर हों. इससे घर पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.

  • हनुमान जी की ऐसी तस्वरी घर में न लगाएं जिसमें वो राक्षसों का संहार करते हों. हनुमान जी की लंका दहन की भी तस्वीरें घर में नहीं लगानी चाहिए. ऐसी तस्वीरें लगाने से घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है. इसे लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि नहीं आती है.

  • हनुमान जी की कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें वो उग्र अवस्था या फिर गुस्से में दिखाई देते हों. इसे लगाने से घर की सुख-शांति चली जाती है.  श्री राम और लक्ष्मण को कंधे में उठाए हनुमान जी और छाती चीरते हनुमान जी की फोटो भी घर में लगाना शुभ नहीं होता है. 


शुभ मानी जाती है हनुमान जी की ऐसी तस्वीर


घर में हनुमान जी की पीले वस्त्र पहने हुए प्रतिमा या मू्र्ति रखना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. इस तस्वीर को घर में लगाने से संकटमोचन आपके सभी दुखों का निवारण करते हैं. बजरंगबली की बालाव्यस्था की तस्वीर लगाने से बच्चों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है. यह तस्वीर लगाने से दुख-भय का नाश होता है. 


घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वो बैठी हुई मुद्रा में हो. हनुमान जी की ऐसी चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगानी चाहिए. इस दिशा की ओर मुख करके बैठे हनुमान जी का चित्र इसलिए शुभ माना जाता है क्योंकि हनुमान जी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है. दक्षिण दिशा में हनुमान जी की फोटो लगाने से सारी बलाएं टल जाती हैं.


ये भी पढ़ें


होलाष्टक शुरू, अगले 7 दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.