Hanuman Jayanti Shubh Yog: हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है. इस दिन भक्त बजरंगबली के लिए व्रत रखते हैं. इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. 


खास बात यह है कि इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन ही पड़ रहा है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है. इस दिन उनका जन्‍मोत्‍सव होने से इस दिन का महत्‍व और भी बढ़ गया है. इसके साथ ही हनुमान जयंती के दिन सिद्ध योग का शुभ संयोग बन रहा है. 



इस दिन मीन राशि में ग्रहों के संयोग से पंचग्रही योग भी बन रहा है और बुधादित्‍य राजयोग के साथ शनि शश राजयोग का निर्माण भी हो है. इन सभी शुभ संयोग से कुछ खास राशियों पर बजंरगबली की कृपा बरसने वाली है. जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में. 


मेष राशि (Aries)


हनुमान जयंती पर मेष राशि वालों को हनुमानजी का आशीर्वाद मिलेगा. उनकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. इस राशि के लोगों को कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी.  बजरंगबली की कृपा से आप करियर में खूब तरक्की करेंगे. जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई मुद्दा सुलझ जाएगा जिसमें आपको लाभ होगा.


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के लोगों को हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा. आपको हर कार्य में मनचाही सफलता मिलेगी. आपके भाग्‍य में वृद्धि होगी. इस राशि के लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. करियर में आप नई ऊंचाईयां हासिल करेंगे. आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)


वृश्चिक राशि के लोगों के लिए हनुमान जयंती पर बने योग बहुत ही प्रभावशाली माने जा रहे हैं. आपको कारोबार में अच्‍छा खासा मुनाफा होगा. पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों को बहुत लाभ होगा. करियर से जुड़े मामलों में अच्छी खबर मिल सकती है. 


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि के लोगों के लिए हनुमान जयंती पर बन रहे शुभ योग का विशेष लाभ होगा. कुछ लोगों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. आपके धन में बढ़ोतरी होगी. किसी नए बिजनस की शुरुआत कर सकते हैं. आपको अच्‍छा मुनाफा हासिल होगा. आपके जीवन में खुशियां बढ़ेंगी.


ये भी पढ़ें


इस सप्ताह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, सूर्य देव दिलाएंगे अपार सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.