Vastu Tips For Keeping Fish In House: वास्तु शास्त्र का जीवन में काफी महत्व होता है. अगर हम वास्तु को जीवन में अपनाते हैं तो जीवन सुगम बनता है और बुरी शक्तियों से निजात मिलती है. अगर हम वास्तु के नियमो को नहीं मानते हैं तो जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है. ऐसे में अगर हम वास्तु को ध्यान में रखते हुए घर पर मछली का जोड़ा लटकाना शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर में मछलियों के जोड़े टांगने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इससे क्या-क्या लाभ होता है.

मछलियों के जोड़े टांगने के फायदे

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार मछलियों के जोड़े को घर में लटकाने से आर्थिक संकट छुटकारा मिलता है. सिर्फ इतना ही नहीं नौकरी व कारोबार में तरक्की भी होती है.
  • घर में मछलियों के जोड़े लटकाने से सौभाग्य की में वृद्धि होती है.इस के शुभ प्रभाव से घर में आर्थिक संकट दूर होता है. 
  • मछली के जोड़े को टांगने के लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार और शुक्रवार है. इस दिन आप इसे टांग सकते हैं.
  • मछली के जोड़े को पूर्व दिशा या उत्तर दिशा या पूर्व और उत्तर के मध्य की दिशा में ही टांगे.घर में मछली के जोड़े को टांगने से पूरे परिवार का भाग्योदय होता है और आय में वृद्धि होती है.
  • आप मछली के जोड़े को लटकाने के अलावा आप मछली की पीतल या चांदी की मूर्ति भी घर में रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-Naukari Ke Upay: इन उपायों को आजमाएंगे तो नौकरी में जरूर मिलेगी सफलता

Staircase Vastu Shastra: अगर आप भी रखते हैं सीढ़ियों के नीचे ये सामान तो हो सकता है नुकसान 

 

 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.