Benefits Of Wearing Turmeric Mala: हल्दी स्वास्थ्य और त्वचा संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिलाती  है. लेकिन क्या आपको पाता है कि हल्दी कई ग्रह से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करती है. हल्दी की गांठ से बनाई गई माला को हरिद्रा माला या हल्दी की माला कहा जाता है. हल्दी की माला पहनने से कई फायदे होते हैं. हल्‍दी माला से समृद्धि के साथ-साथ उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य की भी प्राप्‍ति होती है. इसलिए इसे गुरुवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है. चलिए जानते हैं कि हल्दी की माला पहनने से क्या फायदे होते हैं.


इस तरह से फायदेमंद है हल्दी की माला



  • अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं, तो रोगों को दूर करने के लिए हल्दी की माला पहनें.

  • हल्दी की गांठ की माला से गणेश भगवान के मंत्र का जाप करें. संकट टल जाते हैं साथ ही बुद्धि का भी विकास होता है.

  • यदि किसी की कुंडली में नीच स्थान पर गुरु बैठा है, तो वह हल्दी की माला धारण करे. इससे गुरू ग्रह मजबूत होगा.

  • रात को सोते समय तकिया के नीचे हल्दी की गांठ की माला रख लें. फिर अगले दिन सुबह इसे गंगाजल से शुद्ध कर लें. ऐसा करने से बुरे सपने नहीं आएंगे और नकारात्मकता भी दूर होगी.

  • नवग्रह की शांति के लिए हल्दी की गांठ की माला को कच्चे दूध में डुबोकर शुद्ध कर लें. फिर इसे नवग्रह यंत्र पर चढ़ाएं. इससे ग्रहों के नकारात्मक असर से बचाव होगा.

  • अगर सफलता प्राप्ति में कोई रुकावट आ रही है तो हल्दी की माला धारण करें.

  • हल्दी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है, इसलिए यदि धन संबंधित समस्याएं हैं, तो भगवान विष्णु को साबुत हल्दी की गांठों की माला चढ़ाएं. लाभ मिलेगा.

  • आप अगर मानसिक परेशानी से गुजर रहें हैं तो गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ की माला धारण करें.

  • अगर शादी में रुकावट आ रही है,तो गुरुवार को हल्दी की गांठ की माला पहनें. इसे धारण करने के बाद रोजान धूप-दीप जरूर दिखाएं.


ये भी पढ़ें :- Raksha Bandhan 2022 Totke: रक्षाबंधन पर करें ये टोटके, घर में आएगी सुख और समृद्धि


Shanti Mantra :घर में चाहिए सुख-शांति तो करें इन मंत्रों का जाप, कभी नहीं होगी कलह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें