Hindu Hair Cutting Days: हिंदू धर्म में ज्यादातर काम के लिए एक निश्चित नियम बनाए गए हैं. पुराणों में कुछ काम को किन्हीं विशेष दिनों पर ही करना शुभ माना जाता है. यह नियम व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर पर भी स्वस्थ्य रखते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बालों और नाखूनों को इन नियमों के अनुसार ही काटने चाहिए वरना जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं किस दिन बाल कटवाना अशुभ माना जाता है.

इस दिन ना कटवाएं बाल

पुराणों के अनुसार रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए. खासतौर से जिन लोगों के पुत्र हों उन लोगों को सोमवार के दिन बिल्कुल भी बाल नहीं कटाने चाहिए. माना जाता है कि इससे पुत्र का जीवन प्रभावित होता है. वहीं मंगलवार के दिन बाल कटवाने से आयु की हानि होती है. शनिवार के दिन बाल कटवाने से आर्थिक हानि होते हैं. रविवार के दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है.

बाल कटवाते समय रखें इन बातों को ध्यान

बाल कटवाते समय कुछ खास नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इन नियमों का पालन ना करने से आर्थिक स्थिति तो प्रभावित होती ही है, इसके साथ ही स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. बाल कटवाने या हजामत करवाते समय हमेशा पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. माना जाता है कि इससे आयु बढ़ती है. बाल कटवाने के तुरंत बाद जरूर नहाना चाहिए. बाल कटवाने का बाद ना नहाने से शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

इस दिन कटवाएं बाल

शास्त्रों के अनुसार बुधवार और शुक्रवार के दिन छोड़कर और किसी भी दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए. इन दोनों दिन बाल कटवाने से भाग्य का साथ मिलता है. इन दोनों दिल बाल कटवाने से व्यक्ति को लाभ और यश की प्राप्ति होती है. ज्यादातर लोग बाल कटवाने के इन नियमों को अंधविश्वास कहकर नकार देते हैं लेकिन ज्योतिष में इन नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

अब चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण कब लगेगा? जानें डेट, टाइम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.