नई दिल्ली: आज 14 मार्च 2018 है. अलग-अलग राशियों के लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा गुरूजी पवन सिन्हा से जानें आज का राशिफल. इसके साथ ही गुरूजी ये भी बताएंगे कि आज आपके सामने किसी भी तरह की दिक्कत आने की परिस्थिति में आप क्या उपाय करें?

मेष

कार्यस्थल पर आपके कारण परेशानी आ सकती है

ध्यानपूर्वक और संभलकर चलें

पिताजी को परेशानी ना हो इसका ख्याल रखें

भाग्यपक्ष मजबूत है, धैर्य बनाए रखें

कुत्तों की सेवा जरूर करें

वृष

भाग्यपक्ष अच्छा है, कोई कार्य अचानक पूरा हो सकता है

बहकावे में ना आएं

सोच-समझकर या सलाह लेकर ही किसी को धन दें

दाहिनी कलाई में सफेद रंग का धागा बांध लें

मिथुन

दिन संभलकर चलने वाला है

दुर्घटना के योग बन रहे हैं. वाहन, बिजली और आग संबंधी कार्यों में सतर्क रहें

भाषा पर नियंत्रण रखें

लगातार मेहनत करते रहें

दिन अच्छा है, तरक्की मिल सकती है

हरी मूंग की दाल का दान करें

कर्क

गृहस्थ के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है

घर-गृहस्थी में परेशानी से बचने के लिए उपाय करें

व्यवहार अच्छा रखें

पार्टनर के साथ भी दिक्कतें आ सकती हैं, बेवजह बोलने से बचें

दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें

सिंह

दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर है

सोच-समझकर चलें

धन और कीमती चीजों को संभालकर रखें

निंदा करने से बचें

आटा का दान करें

कन्या कोई रिश्ता खुद से ना जोड़ें सही भाषा का प्रयोग करें जिस कार्य को पूरा ना कर पाए उसका वायदा ना करें रोटी का दान करें
तुला 
दिन आपके लिए अच्छा है
शत्रु शांत होंगे
आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे
किसी रिश्तों के कारण मन उलझा रहेगा
खाना बर्बाद ना करें
वाहन ध्यान से चलाएं
कच्ची सब्जी का दान करें
वृश्चिक 
गलत बोलने, निर्यण और व्यवहार के कारण परेशानी आ सकती है
समय पर कार्य ना करने के कारण दिक्कतें आ सकती हैं
किसी की निंदा ना करें
किसी पर बेवजह ना भड़कें
सामाजिक, राजनैतिक और पब्लिक डीलिंग में ईमानदार और पारदर्शी रहें
घर के दक्षिण-पश्चिम दीवार पर दीपक जलाकर रखें
धनु
कठिनाई के बाद लाभ मिलेगा
सही निर्णय लें
आज लिए गए निर्णय लाभ और हानि दें सकते हैं
भाषा पर नियंत्रण रखें
दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें
मकर
दिमाग में खूराफात के कारण कुछ अच्छा करेंगे
ऊर्जा का सदुपयोग करें
व्यापार के लिहाज से दिन ठीक है
कुछ रिश्तेदार नाराज हो सकते हैं
वाहन ध्यान से चलाएं
कुत्तों को भोजन दें
कुंभ
दिन अच्छा है
भाग्यपक्ष अच्छा है
हार के बाद सफलता मिलेगी
धैर्य ना खोएं
बिना सोचे-समझे किसी पर लांछन ना लगाएं
गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का दान करें
मीन 
चंचलता के कारण नुकसान पहुंच सकता है
सोच-समझकर कार्य करें
लोगों से मुलाकात करते वक्त व्यवहार अच्छा रखें
किसी से अपने राज शेयर ना करें
सूर्य को जल दें