Guru Margi: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की मार्गी स्थिति बहुत महत्व रखती है. मार्गी अवस्था में कोई ग्रह वक्री अवस्था से बाहर आते हुए सीधी चाल चलने लगता है. साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर 2023 की सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर देवताओं के गुरु बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होंगे. गुरु ग्रह के मार्गी होने से कई राशि के जातकों के मुश्किल भरे दिन खत्म हो जाएंगे. वैसे तो मार्गी गुरु सभी राशियों को प्रभावित करेंगे लेकिन एक राशि के जातक को इसका खूब लाभ मिलेगा. जानते हैं कौन है वो लकी राशि.


मार्गी गुरु कराएंगे मेष राशि को लाभ


मेष राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं. 31 दिसंबर 2023 को गुरु मेष राशि में ही मार्गी होने वाले हैं. इसलिए मेष राशि के लोगों को गुरु के मार्गी होने का खास लाभ मिलने वाला है. गुरु की सीधी चाल मेष राशि के जातकों को हर क्षेत्र में लाभ कराने वाली है. इस दौरान आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जो आगे चलकर आपके लिए बहुत फायदेमंद रहने वाले हैं. मेष राशि के जातक अपने ज्ञान और बुद्धि के बल पर लोगों को प्रभावित कर पाने में सक्षम होंगे.



गुरु ग्रह की मार्गी चाल से मेष राशि के जातकों में परिपक्वता आएगी. इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इसके शुभ प्रभाव से आपका वैवाहिक जीवन भी सुखी रहेगा. इससे शादीशुदा लोगों के जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाएंगी. गुरु की सीधी चाल मेष राशि के जातकों के जीवन में बहार लेकर आएगी. इस राशि के जो जातक अब तक सिंगल थे उनके जीवन में प्रेम का आगमन होगा. 


पिता के साथ लंबे समय से चल रहे आपके मतभेद दूर हो जाएंगे. गुरु की मार्गी अवस्था के प्रभाव से इस राशि के जातकों का झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ेगा. आम आत्मविश्वासी और साहसी बनेंगे. इस अवधि में आपकी कई समस्याओं का अंत हो जाएगा. आपके पारिवारिक जीवन में चल रहा विवाद दूर होगा. बृहस्पति के मार्गी होने का लाभ मेष राशि के जातकों को करियर में भी मिलेगा. आपको निवेश के कई बेहतर अवसर मिलेंगे.


ये भी पढ़ें


साल 2024 में इन राशि के लोग शनि दोष से रहेंगे परेशान, हर काम में आएगी अड़चन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.