Planets Transit in January 2023, Planets Retrograde Effect: ग्रहों के राशि परिवर्तन और उनकी चाल में बदलाव का विशेष महत्त्व होता है. नए साल यानी 2023 का पहला महीना जनवरी शुरू हो चुका है. ज्योतिषीय दृष्टि से यह महीना बेहद ख़ास होने वाला है क्यों कि इस माह में तीन बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहें और वहीं 2 बड़े ग्रह अपनी चाल बदलते हुए सीधी चाल में चलेंगे. इ


न ग्रहों की स्थिति में बदलाव से इन राशियों को कई प्रकार के नुकसान होंगे. आइये जानें इन ग्रहों का राशि परिवर्तन किस दिन और किस समय होगा और किन राशियों पर इसका अधिक प्रभाव होगा? 


जनवरी 2023 के ग्रह गोचर (Planets Transit in January 2023)


सूर्य राशि परिवर्तन 2023 (Sun Planets Transit in January 2023)


पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन 14 जनवरी 2023 को होने वाला है. सूर्य 14 जनवरी को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में रात 08 बजकर 57 मिनट पर प्रवेश करेंगे. ये यहां पर 13 फरवरी तक गोचर करेंगे. सूर्य के प्रभाव से मकर राशि वालों पर सकारात्मक परिणाम होगा.


शनि गोचर 2023 (Shani Transit in January 2023)


सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद न्याय के देवता शनि भी अपनी राशि बदलेंगे. शनि का राशि परिवर्तन 17 जनवरी दिन मंगलवार को रात 08 बजकर 02 मिनट पर होगा. शनि अपने घर मकर से निकलकर अपने ही दूसरे घर कुंभ में प्रवेश करेंगे. शनि का कुंभ राशि में गोचर कई राशि वालों के जीवन में नई चुनौतियां लेकर आ रहा है.


शुक्र गोचर 2023 (Venus Planets Transit in January 2023)


वैभव, धन और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र मकर राशि से कुंभ राशि में दाखिला लेंगे. वे 22 जनवरी दिन रविवार को शाम 04 बजकर 03 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जहां पर शनि पहले से ही संचरण कर रहें होंगे. इसके बाद अगले माह यानी 15 फरवरी को शुक्र पुनः राशि बदलेंगे.


बुध वक्री 2023 (Mercury Planets Retrograde in January2023)


ग्रहों के राजकुमार बुध मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी दिन बुधवार को शाम 06 बजकर 41 मिनट वक्री से मार्गी होगा.


मंगल वक्री 2023 (Mars Planets Retrograde in January2023)


धरती पुत्र मंगल 13 जनवरी दिन शुक्रवार को तड़के 02 बजकर 27 मिनट पर वक्री से मार्गी होंगे.


जनवरी 2023 ग्रह गोचर का राशियों पर प्रभाव (Planets Transit in January 2023 Effect)


इन ग्रहों के राशि परिवर्तन करने और मार्गी होने से मेष, कर्क, कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों पर सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव पडेगा. ऐसे में इन राशियों को वाहन चलाते समय और सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा.


यह भी पढ़ें 


Mangal Margi 2023: मंगल इन राशियों के लिए खोलेगा लाभ का सीधा मार्ग, बस करें ये अचूक उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.