February Graha Gochar 2023, Grah Gochar in February 2023: साल 2023 का दूसरा महीना फरवरी जल्द ही शुरू होने वाला है. ज्योतिषीय दृष्टि से यह महीना बेहद ख़ास होगा क्योंकि इस माह में तीन बड़े ग्रह- सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं.


ग्रहों के राशि परिवर्तन और उनकी चाल में बदलाव का विशेष महत्त्व होता है. इन ग्रहों की स्थिति में बदलाव से जहां कुछ राशि वालों को लाभ मिलेगा तो वहीं कुछ राशि वालों को कई प्रकार के नुकसान होंगे. आइये जानें कि फरवरी माह में कौन-कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं.


फरवरी 2023 के ग्रह गोचर (Planets Transit in February 2023)


बुध गोचर 2023 (Mercury Planets Transit in February 2023)


फरवरी महीने का पहला राशि परिवर्तन ग्रहों के राजकुमार बुध करेंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध ग्रह 7 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को सुबह 07 बजकर 38 मिनट पर शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर राशि में प्रवेश करेंगे. यहाँ पर पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्य युवराज बुध का स्वागत करने के लिए विराजमान रहेंगे.


बुध 27 फरवरी तक मकर राशि में विराजमान रहेंगे. बुध मकर राशि में प्रवेश कर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. यह योग बेहद शुभ माना जाता है. बुधादित्य योग के प्रभाव और बुध के मकर राशि में प्रवेश से मेष, वृषभ, कर्क, कन्या, तुला और कुंभ राशि वाले मालामाल होगे. इन्हें बिजनेस, नौकरी में लाभ मिलेगा. साथ ही आय के नए स्तोत्र खुलेंगे.


सूर्य राशि परिवर्तन 2023 (Sun Planets Transit in February 2023)


ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी 2023, सोमवार को सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. जहां पर सूर्य पुत्र शनि देव पहले से विराजमान हैं.


ऐसे में कुंभ राशि में दोनों ग्रहों की युति कई राशियों के लिए कष्टकारी साबित हो सकती है. क्योंकि ज्योतिष के अनुसार सूर्य और उनके पुत्र शनि के बीच शत्रुता का भाव होता है. ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन से कई राशियों को संभलकर रहना होगा अन्यथा कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं.


शुक्र गोचर 2023 (Venus Planets Transit in February 2023)


वैभव, धन और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र 15 फरवरी  2023 दिन बुधवार को रात 8 बजकर 12 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर लग्न राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे. बतादें कि मीन राशि में पहले से ही गुरु बृहस्पति विराजमान रहेंगे. ऐसे में मीन राशि में शुक्र और गुरु की युति बनेगी जो कि मेष,  वृषभ, कर्क, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, मकर, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए बेहद लाभदायक रहेगी.  


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.