Grah Gochar 2022: ज्योतिषीय दृष्टि से नवंबर का महीना बेहद खास होने वाला है. वैसे तो इस माह में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा, लेकिन जो बेहद खास होने वाला है, वह है एक ही राशि में 3 बड़े और प्रमुख ग्रहों का प्रवेश. पंचांग के अनुसार, वृश्चिक राशि में 11 नवंबर को शुक्र ग्रह, 13 नवंबर को बुध ग्रह और 16 नवंबर को सूर्य ग्रह प्रवेश करेंगे. आइये जानें ग्रहों के गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव.

     


वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर 2022 (Venus Transit in Scorpio 2022)


नवंबर माह का पहला राशि परिवर्तन विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य दाता शुक्र का होगा. शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहें हैं. पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह 11 नवंबर 2022 को वृश्चिक राशि में गोचर करेगें. भोग विलास, प्रेम, रोमांस, सुख समृद्धि आदि के कारक शुक्र के राशि परिवर्तन का कई राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.  


वृश्चिक राशि में बुध गोचर (Mercury Transit in Scorpio)


पंचांग के मुताबिक, 13 नवंबर को बुध गोचर वृश्चिक राशि में होगा. यह नवंबर में वृश्चिक राशि में दूसरा गोचर होगा. ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बिजनेस, कानून, त्वचा, दवा, लेखन, गायन आदि का भी कारक ग्रह माना गया है.


वृश्चिक संक्रांति नवंबर 2022 (Sun Transit 2022)


वृश्चिक राशि का तीसरा राशि परिवर्तन सूर्य का होगा. पंचांग के मुताबिक 16 नवंबर 2022 को सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. वृश्चिक राशि में सूर्य के प्रवेश को वृश्विक संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन दान और पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व होता है.


ग्रहों के राशि परिवर्तन का इन राशियों पर होगा लाभ


3 बड़े ग्रहों का वृश्चिक राशि में प्रवेश से इन राशियों की किस्मत खुलने वाली है.



  • कर्क राशि (Cancer) : दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा. लव लाइफ ठीक रहेगी.

  • सिंह राशि (Leo) : दोस्तों के साथ मौजमस्ती करेंगे. खर्च के साथ इनकम में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में स्थिति प्रबल रहेगी. कंपटीशन में सक्सेस होने के योग हैं. लव लाइफ अच्छी होगी.

  • तुला राशि (Libra) : नौकरी की स्थिति प्रबल होगी. दांपत्य जीवन ठीक रहेगा.

  • वृश्चिक राशि (Scorpio) : ऑफिस में सभी का सपोर्ट मिलेगा. भाई बहन का साथ रहेगा. लव लाइफ के लिए समय बहुत खूबसूरत रहेगा.


यह भी पढ़ें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.