Astrology, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में राशियों के स्वभाव के बारे में बताया गया है. आज हम बात करेंगे उस राशि की लड़कियों को जो आरंभ में ससुराल में चुनौतियों का सामना करती हैं, लेकिन धीरे-धीरे अपनी प्रतिभा और कुशलता को साबित कर पति ही नहीं ससुराल के सभी सदस्यों का दिल जीत लेती हैं. ये राशियां कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं.

मेष राशि (Aries)- जिन लड़कियों की राशि मेष होती है, उन्हें आरंभ में ससुराल में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस राशि की लड़कियों को ससुराल में तालमेल बैठाने में कुछ वक्त लगता है. ये जल्दी तनाव में आ जाती है. लेकिन धीरे-धीरे ये चीजों को समझ कर जब आत्मविश्वास से आगे बढ़ती हैं तो हर कोई इनकी सराहना करता है. ये पूरे परिवार को साथ लेकर चलती हैं. पति की तरक्की में भी अहम योगदान देती हैं. मेष राशि की लड़कियों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. जिन लड़कियों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उनकी राशि मेष होती है.

कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि की लड़कियां बेहद गंभीर और हर माहौल में तुरंत ढलने वाली मानी जाती हैं. ससुराल को समझने में इन्हें आरंभ में थोड़ी दिक्कत आती है, लेकिन ये अपनी कुशलता से सभी चीजों को बहुत मैनेज कर लेती हैं, पति का भरपूर समर्थन पाने में सफलता हासिल करती हैं. कन्या राशि की लड़कियों बेहद कलात्मक होती हैं. जिसके चलते हैं ये सास-ससुर के साथ ससुराल के अन्य सदस्यों का जल्द ही दिल जीत लेती हैं. ये अपने दुख और कष्ट का सहज साझा नहीं करती हैं. लेकिन ये चुनौतियों से हार नहीं मानती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है.

कुंभ राशि (Aquarius)- ससुराल में इन कुंभ राशि की लड़कियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन्हें सभी का दिन जीतने में समय लगता है, लेकिन जब एक बार सभी सदस्य समझ लेते हैं तो इनका बहुत ही आदर और सम्मान करते हैं. ये मुश्किल घड़ी में ढाल बनकर खड़ी हो जाती हैं. पति के लिए बहुत ही लकी होती हैं. ये हर कार्य को बहुत ही अच्छे ढंग से करती हैं. ये पाक कला में निपुण होती हैं. ये अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह रहती हैं, इस पर ध्यान देना चाहिए. जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उनकी कुंभ राशि के होती है.

Amavasya in August 2022: भाद्रपद अमावस्या कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Astrology: मेष राशि वालों को 7 दिन बाद मिल जाएगी इस 'खतरनाक योग' से मुक्ति 

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.