Astro Tips For Rahu Dosh: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों का विशेष महत्व माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु का विशेष स्थान होता है. सभी ग्रहों में राहु और केतु को सबसे ज्यादा क्रोधी ग्रह माना गया है.ज्योतिष में राहु-केतु को अशुभ फल देने वाला छाया ग्रह माना गया है.


कहा जाता है कि राहु-केतु की बुरी नजर पड़ जाए तो फिर सारे काम बिगड़ने लगते हैं. कुंडली से राहु और केतु के दोष हों तो इसे दूर करने के उपाय करने चाहिए. ज्योतिष में राहु दोष करने के कई उपाय बताए गए हैं. वहीं रत्नशास्त्र में भी एक विशेष रत्न बताया गया है जो राहु दोष को दूर करता है. आइए जानते हैं इस खास रत्न के बारे में और किन लोगों को ये रत्न पहनना चाहिए.


राहु दोष से बचाव के लिए पहनें गोमेद रत्न


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष हो उन लोगों को गोमेद धारण करना चाहिए. कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर हो तो जातकों इसके दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं. इसकी वजह से काम में कई तरह की बाधाएं आने लगती हैं. कभी-कभी तो राहु के दुष्प्रभाव से बने बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं. ऐसे में इस दोष दूर करने के लिए जातकों को गोमेद रत्न पहनना चाहिए. इसे पहनने  से कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है. 


इन राशियों के लिए लाभदायक है गोमेद


ज्योतिष शास्त्र में राहु को मकर राशि का स्वामी बताया गया है. जिन लोगों की राशि मकर है उन लोगों को अपनी कुंडली में राहु की स्थिति को मजबूत करने और उसके बुरे असर को कम करने के लिए गोमेद रत्न धारण करना चाहिए. ऐसा करने से राह में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती हैं. वकालत या न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए गोमेद रत्न पहनना शुभ माना जाता है. इनके अलावा मिथुन, तुला, कुंभ या वृषभ राशि के जातक भी गोमेद रत्न पहन सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


पिछले ढाई महीने से वक्री मंगल अब 4 दिन बाद होंगे मार्गी, जानें क्या हैं इसके मायने?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.