Gemini Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 23 से 29 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए जून का चौथा सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 23- 29 जून 2025 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ावा वाला रहेगा. जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह की शुरुआत कुछ अधिक ही भागदौड़ भरी रह सकती है. घर और कार्यक्षेत्र से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. ऐसे मामलों को कोर्ट-कचहरी की बजाय आपसी बातचीत से सुलझाना अधिक उचित रहेगा.
बिजनेसमैन को अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है. वहीं, नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों को सप्ताह के मध्य में अपने कार्यालय में विरोधियों से विशेष रूप से सतर्क रहना होगा, क्योंकि वे आपके बने-बनाए कार्य में बाधा डालने या आपकी छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रच सकते हैं.
इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य और खानपान पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी. प्रेम संबंधों की दृष्टि से समय अनुकूल रहने वाला है. कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा. वहीं दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope 2025: जून का आखिरी सप्ताह कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा, जानें साप्ताहिक राशिफल