Gemini Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 2 से 8 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे.
बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 2-8 मार्च 2025 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत मिथुन राशि वालों गुडलक लिए रहने वाला है. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका बड़ा काम पूरा होगा. सत्ता और शासन से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा. काफी समय से प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला अटका हुआ है, तो उसका समाधान निकल सकता है.
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों को अच्छी खबर मिल सकती है. संतान की किसी बड़ी उपलब्धि से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. सप्ताह के मध्य में आपको ऑफिस (Office) में उनसे सावधान रहने की जरूरत रहेगी जो आपकी उपलब्धियों से जलते हैं.
- यदि आप साझेदारी (Partnership) में कोई बिजनेस (Business) करते है तो आपको धन संबंधी मामलों को क्लियर करके आगे बढ़ना उचित होगा. अगर आप इस दौरान किसी भी तरह से धन निवेश करने की सोच रहे है, तो 14 मार्च यानी होली के बाद उचित समय देखकर अपने शुभचिंतकों की सलाह लेकर ही करें क्योंकि, 14 मार्च तक होलाष्टक है और इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है.
- प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है. प्रेमी (Love Partner) के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope 2025: वृषभ राशि वालों की लव लाइफ मजबूत होगी, पढ़ें 7 दिनों का साप्ताहिक राशिफलDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.