Gemini Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: मिथुन राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 Rashifal) .
आर्थिक राशिफल
- 4,5,6,14,15,31 दिसम्बर तक चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने आप बिजनस में सभी कार्य एवं क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखें जिससे लाभ में विशेष इजाफा होगा.
- इस पुरे महीने सप्तम भाव के गुरू दशम भाव में हंस योग बना रहे है जिससे दिसम्बर मध्य तक अधूरे कार्य पूरे होते दिख रहे हैं.
- 16 से 27 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मार्केट में आपकी नई रणनीति आपके बिजनेस को रास आएगी जिससे बिजनेस में नई उम्मीद प्राप्त होगी.
- मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से सर्विस देने वाले बिजनेस के लिए समय अनुकूल हैं सोशल मीडिया, ब्रांडिंग प्रमोशन जैसे कार्यों से जुडे़ लोगों के लिए.
जॉब और करियर
- इस पुरे दशम भाव में हंस योग रहेगा जिससे नौकरी करने वाले अगर लम्बे समय से ट्रांसफर के लिए प्रयास कर रहे है तो दिसम्बर में उन्हें सफलता प्राप्त होगी.
- 11,12,13,21,22 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपकी नई स्किल, भाषाशैली आपके प्रमोशन का कारण बनेगी.
- 14,15,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे प्रोफेशनल लेवल पर परिवार को बीच में लाना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
- 16 से 27 दिसम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बेरोजगार लोगों के लिए यह समय कुछ नया सीखने का है.
लव लाइफ
- 4,5,6,14,15,31 दिसम्बर तक चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमली लाइफ के लिहाज से दिसम्बर माह का पहला सप्ताह शानदार रहेगा.
- 05 से 27 दिसम्बर तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे लव लाइफ और दांपत्य जीवन में रोमांस बढेगा जो आपको खुशियां मिलेगी.
- 7,8,11,12,13 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे मानिसक तनाव के कारण आपका किसी दोस्त के साथ मनमुटाव हो सकता है.
शिक्षा राशिफल
- 1,9,10,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे विद्यार्थियों के अपने लक्ष्य को पाने में आसानी होगी.
- इस पुरे महीने शिक्षा कारक गुरू दशम में हंस योग बनाऐगे जिससे होमवर्क को हार्डवर्क की बजाय स्मार्ट वर्क के साथ करेंगे तो अच्छे ग्रेड प्राप्त होंगे.
- राहु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से . खेल और कला से जुड़े लोगों को अपना फील्ड तय कर उसमें अपनी प्रतिभा को निखारना होगा.
हेल्थ राशिफल
- 4,5,6,9,10,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे रक्त से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड सकता है.
- 7,8,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा को अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस प्लान व मीटिंग के लिए आपको ट्रैवल करना होगा.
उपाय
- 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- अपने बिजनस की सफलता के लिए भगवान दामोदर को नीले रंग के 5 फूल चढ़ाएं और भगवान विष्णु के पद्मानाभ तथा केशव स्वरूप का स्मरण करें.
- 16 दिसम्बर मलमास पर- परिवार में सुख-शांति बनाये रखने के लिये मलमास के दौरान रोज सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने हाथ जोड़कर गायत्री मंत्र का पाठ करें. गायत्री मंत्र इस प्रकार है- ऊँ भूर्भुव स्वः. तत् सवितुर्वरेण्यं. भर्गो देवस्य धीमहि. धियो यो नः प्रचोदयात.
- 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जायें और खुशियां आपके घर पर दस्तक दें, इसके लिये पीपल के तीन पत्ते लेकर उन पर लाल रोली से ऊँ नमो नारायणाय लिखकर भगवान नारायण के मन्दिर में चढ़ा दें.
- 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- शाम को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर भगवान विष्णु से प्रार्थना करें कि वह आपके घर का पितृ दोष निवारण करें.