Mithun Rashifal August 2025: मिथुन राशि वालों के लिए अगस्त 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मिथुन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त (August 2025).

बिजनस एंड वेल्थ

  • बिजनेसमैन के लिए यह मंथ ठीक-ठाक रहने की संभावना है क्योंकि महीने की शुरुआत से 19 अगस्त तक शुक्र सप्तम भाव के लॉर्ड गुरु के साथ आपकी राशि में शंख योग बनाएगा, जिससे बिजनेस में अच्छी वृद्धि होने के योग बनेंगे. आपकी प्लानिंग भी पूरी होगी जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा.

  • चतुर्थ भाव में विराजित मंगल की चौथी और आठवीं दृष्टि सप्तम भाव व एकादश भाव पर होने से बिजनेसमैन को अच्छा-खासा फायदा होगा और बिजनेस में वृद्धि होगी.

  • 11 अगस्त से बिजनेस के कारक बुध द्वितीय भाव में मार्गी होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और प्रबल होगी. बाहरी बिजनेस से और बाहरी संपर्कों से भी धन लाभ के योग बनने लगेंगे.

  • 4, 8, 9, 12, 14 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग और 19, 20, 25, 26 अगस्त को गजकेसरी योग रहेगा, जिससे सरकारी क्षेत्र से भी कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है, जिससे आपके काम में आपका नाम भी होगा.

  • 20 से 29 अगस्त तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र की युति रहेगी, जिससे बिजनेसमैन अच्छा धन प्राप्त करेंगे. साथ ही धन का सदुपयोग करने से वह धन कई गुना बढ़ सकता है. आपके खर्चे इस महीने नियंत्रण में रहेंगे, यह सबसे महत्वपूर्ण बात रहने वाली है. इसलिए आप अपनी ओर से धन संचित करने में कोई कमी बाकी न रखें.

जॉब एंड प्रोफेशन

  • महीने की शुरुआत से 15 अगस्त तक द्वितीय भाव में विराजित सूर्य से पीछे आपकी राशि में गुरु रहते शुभवाशी योग रहेगा, जिससे आर्थिक मामलों में धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे. लेकिन महीने के पहले भाग में खर्च में वृद्धि होने से आपको लगेगा कि जैसे कुछ हुआ ही न हो.

  • चतुर्थ भाव में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से करियर के मामले में समय अनुकूल रहेगा. मेहनत से आप अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे.

  • 15 अगस्त तक द्वितीय भाव में विराजित सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे एम्प्लॉइड पर्सन अपने फील्ड में बहुत मेहनत करेंगे.

  • 19 अगस्त को बुध द्वितीय भाव में रहेगा. 21 व 22 अगस्त को चंद्रमा भी द्वितीय भाव में होने से धेनु योग बनेगा, जिससे आपको बेहतर पोस्ट का लाभ मिल सकता है और आपकी ऑथोरिटी का विस्तार हो सकता है.

  • 16 अगस्त से तृतीय भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे आपको नए-नए काम सौंपे जाएंगे. इन्हें आप मन लगाकर अंजाम तक नहीं पहुंचाते तो कुछ समस्याएं आ सकती हैं.

  • 5, 6, 7, 12, 13, 19, 20 अगस्त को गजकेसरी योग और 16, 18, 21 अगस्त को सर्वाअमृत योग रहेगा, जिससे अन-एम्प्लॉइड पर्सन को जॉब की प्राप्ति हो सकती है. एंप्लॉइड पर्सन जो जॉब बदलने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें भी नए जॉब के मौके हाथ लग सकते हैं.

फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप

  • महीने की शुरुआत से 19 अगस्त तक शुक्र सप्तम भाव के लॉर्ड गुरु के साथ आपकी राशि में शंख योग बनाएगा, जिससे लव लाइफ की बात करें तो महीना अनुकूल रहेगा.

  • दशम भाव में विराजित शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप अपने प्रियतम को खुश करने के लिए और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेंगे.

  • चतुर्थ भाव में विराजित मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लवर और आप दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ देंगे. आवश्यक होने पर एक-दूसरे की मदद करेंगे और जरूरी सलाह देकर एक-दूसरे को गाइड भी करेंगे.

  • 20 अगस्त से शुक्र द्वितीय भाव में रहते सप्तम भाव से षडाष्टक दोष बनाएगा, जिससे आप और आपके प्रियतम के बीच प्यार तो बढ़ेगा, लेकिन आपस में तकरार भी संभव है. कहासुनी और वाद-विवाद जैसी समस्याएं आ सकती हैं, इसलिए थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी और खुद को नियंत्रित करना होगा.

  • मैरिड पर्सन के लिए यह महीना अप्स-डाउन से भरा रहेगा, क्योंकि मैरिड लाइफ में लाइफ पार्टनर के मध्य अहम का टकराव और वाद-विवाद हो सकते हैं. आपको इन्हें टालने की कोशिश करनी चाहिए, अन्यथा आपके रिश्ते में समस्याएं बढ़ सकती हैं.

स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स

  • आपकी राशि में विराजित गुरु की पांचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और लर्नर्स को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी.

  • 20 से 29 अगस्त तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे कॉलेज स्टूडेंट्स के मन में सब्जेक्ट्स को लेकर डाउट क्लियर होंगे और उस सब्जेक्ट के प्रति रुचि बढ़ेगी.

  • दशम भाव में विराजित वक्री शनि का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी.

  • 13, 18, 19, 20 अगस्त को गजकेसरी योग और 25, 26, 27 अगस्त को लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे स्टूडेंट्स जो दूसरे शहर जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, उन्हें जाने का अवसर मिल सकता है.

हेल्थ एंड ट्रेवल

  • मंगल-केतु का 2-12 का संबंध रहने से अनियमित दिनचर्या के चलते आप अपनी ही गलतियों का शिकार होकर बीमार हो सकते हैं. हॉस्पिटल जाने की नौबत न आए इसलिए समय पर उपचार कराएं और जरूरी होने पर मेडिकल जांच भी कराएं.

  • द्वितीय भाव में विराजित बुध की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से आप किसी कार्य को बढ़िया तरीके से और समय पर करने के लिए ट्रेवलिंग करते हुए दिन-रात मेहनत करेंगे. आप वर्कहोलिक हो जाएंगे और आपके सीनियर्स आपकी मेहनत को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे.

  • 16 अगस्त से सूर्य तृतीय भाव में रहते शनि से षडाष्टक दोष बनाएगा, जिससे आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.

उपाय

  • 09 अगस्त रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी बांधें और तुलसी दल से तिलक करें. बहन भाई को पान, इलायची या हरे रंग की वस्तु उपहार दें.
  • 15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को तुलसी मिश्रित पंचामृत चढ़ाएं. ऊँ वासुदेवाय नमः मंत्र जपें. पक्षियों को हरे मूंग या अनाज डालें.
  • 27 अगस्त श्रीगणेश चतुर्थी पर हरे रंग की वस्तुएं जैसे मूंग, दूर्वा और इलायची गणेशजी को चढ़ाएं. ऊँ विघ्ननाशनाय नमः मंत्र का जाप करें. बच्चों को पुस्तकें या पेन उपहार में दें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.