Mithun Rashifal April 2025: मिथुन राशि वालों के लिए अप्रैल 2025 का महीना अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन को लेकर समय अच्छा है. वहीं स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत करने की जरूरत रहेगी. आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मिथुन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.
मिथुन राशि अप्रैल 2025 मासिक राशिफल (Gemini April 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- 02 अप्रैल से मंगल द्वितीय भाव में रहते द्वादश भाव में विराजित गुरु से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे फार्मा, आर ओ वाटर प्यूरिफायर, फ्लॉवर डेकोरेशन, कॉस्मेटिक आइटम, ड्राई फुट्स, ट्रेडिंग, कैटरिंग, वेडिंग प्लानर बिजनेसमैन के लिए ज्यादा मददगार रहेगा.
- 07 अप्रैल से बिजनस के कारक बुध दशम भाव में मार्गी होगे जिससे व्यापारियों के लिए अच्छा बना रहेगा. बाजार में आपकी और आपके बिजनेस की इमेज अच्छी होगी. सप्तम भाव के देव गुरु द्वादश भाव में रहते सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे छोटी-मोटी विसंगतियां कभी कभार देखने को मिल सकती हैं.
- गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहने से रिक्रुटमेंट एजेंसी लेंडर बिजनस कॉन्फ्रेसिंग, डिज़ाइनर साड़ी बिजनस ऑलनाइन क्लॉथ शॉप, हेंड प्रिंटेड गॉरमेंट, मेडिकल सेंपल कलेकशन बिजनेसमैन के लिए बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है.
- द्वादश भाव में विराजित गुरु का द्वितीय भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनेसमैन आर्थिक मामले में बेहतर तो रह सकता है. लेकिन पूरी तरह से आर्थिक परेशानी दूर होंगी इस बात में संशय रहेगा. दशम भाव में विराजित शनि की तीसरी व दशवीं दृष्टि द्वादश भाव व सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन के लिए स्थिति बेहतर कही जाएगी.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- 02 अप्रैल से मंगल द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को नौकरी में उपलब्धियां मिलती रहेगी. 13 अप्रैल तक दशम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को ऑफिस में कुछ समस्याएं फेस करनी पड़ेगी.
- गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग से नौकरी पेशा वालों के लिए समय काफी अच्छा और अनुकूल रहेगा. 14 अप्रैल से सूर्य एकादश भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे नौकरी पेशा वालों को ऑफिस सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा.
- दशम भाव में विराजित राहु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरी पेशा वालों के लिए स्थिति थोड़ी सी कठिनाई भरी हो सकती है. 13 अप्रैल से द्वादश भाव के देव शुक्र दशम भाव में मार्गी होंगे जिससे विदेश या अपने घर से दूर जाकर नौकरी करने की इच्छा रखने वालों को बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो 02 अप्रैल मंगल द्वितीय भाव में रहते गुरु से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे मिले-जुले परिणाम दे सकता है. दशम भाव में विराजित शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वैवाहिक जीवन में कुछ विसंगतियां दे सकती हैं, अतः सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी.
- प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में तुलनात्मक रूप से कुछ कठिनाई भरा रह सकता है क्योंकि दशम भाव में विराजित राहु की सातवीं दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से जमीन-जायदाद के मामलों में परेशानी खड़ी कर सकती है.
- 13 अप्रैल से शुक्र दशम भाव में मार्गी होगे जिससे वाहन खरीद रहे हैं तो बेहतर होगा कि उसके बारे में अच्छी तरह से मार्केट से डाटा कलेक्ट कर लें. गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग से घर का रिनोवेशन या डेकोरेशन की प्लानिंग बन सकती है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- पंचम भाव के देव शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे ITI, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, संचार और मीडिया के स्टूडेंट के लिए समय अनुकूल रहेगा. द्वादश भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे विदेश में पढ़ाने करने वाले स्टूडेंट को दोस्तों पर ध्यान देना होगा किसी अनहोनी की संभावना बन सकती है.
- 02 अप्रैल से मंगल द्वितीय भाव में रहते चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से खिलाड़ी सेहत के मामले में भाग दौड़ और श्रम परिश्रम करेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा. 14 अप्रैल से सूर्य उच्च के एकादश भाव में रहते सातवी दृष्टि पंचम भाव पर होने से UPSC, IAS, IPS, IFS, रेलवे, बैंक जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की प्रर्फोरमेशन में सुधार आएगा जो उनके लिए आगे के रास्ते खोलेगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
दशम भाव में शनि राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिला जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर रह सकता है. द्वादश भाव में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पुराने रोगों को दूर करने में मददगार बनेगा. 14 अप्रैल से यात्रा की प्लानिग बन सकती है।
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Gemini Rashi 2025 Upay)
06 अप्रैल श्री राम नवमी पर राम दरबार की तस्वीर घर में स्थापित करें और नित्य पूजन करें. राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर आप हरा वस्तु लेकर पांच लक्ष्मीप्रिय कौड़ियां डालकर उनके समक्ष गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करें फिर वस्तु को गांठ बांधकर तिजोरी में रख दें.
ये भी पढ़ें: Grah Gochar in April: अप्रैल 2025 में बन रहे ये 3 खतरनाक ग्रह योग-किन राशियों को संभलना पड़ेगा?