Gemini Horoscope 2022, मिथुन राशिफल: आपकी राशि के लिए यह वर्ष विशेष महत्वपूर्ण है. आर्थिक लाभ, सहयोग या साझेदारी की संभावनाएं बनेगी. आर्थिक लाभ अब बढ़ेगा या पुरानी उधारी वसूल होने के कारण कुछ पैसा भूमि, भवन या वाहन क्रय में लगा सकते हैं. जनवरी में आप किसी भी कार्य के लिए बल प्रयोग न करें अन्यथा कोई कानूनी समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस महीने में आपको टेम्परामेंट संबंधी समस्या हो सकती है, ऐसे में यदि आपने ध्यान नहीं दिया तो किसी विवाद में फंस जाएंगे.


फरवरी में एक तरफ लोगों से अपार सहयोग बढ़ेगा, तो दूसरी तरफ अति प्रिय व्यक्ति से संबंध समाप्त होने का डर भी होगा. सकारात्मक ग्रह आपका सार्वजनिक रूप से मान-सम्मान कराएंगे और स्वाभिमान की भी रक्षा कराएंगे. स्वभाव में तेजी आएगी, ऐसे में ध्यान रहे की महत्वपूर्ण निर्णय जिद्द में न लिए जाएं नहीं तो निर्णयों में गलती हो सकती है. अप्रैल लाभ का महीना है, कोई पुराना अटका हुआ धन आपको मिलेगा, साथ ही मई में भी कुछ आर्थिक लाभ मिलते दिखाई दे रहे हैं. जून में यदि आपने थोड़ी सी भी सावधानी बरती तो आपका कोई नुकसान नहीं होगा. धन प्रबंधन के दृष्टिकोण से आपको किसी न किसी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ेगी. माह का दूसरा सप्ताह आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ कमजोर हो सकता है ऐसे में अचानक कई आर्थिक मुश्किलें भी आ सकती हैं. जुलाई में वाणी पर संयम रखना अति आवश्यक रहेगा, साझेदारी के मामलों में तो बहुत अधिक सावधानी बरतनी होगी.


अगस्त में जितना अधिक आप व्यस्त रहेंगे उतना ही भावनात्मक दूरियां बढ़ती चली जाएगी, ऐसे में काम के साथ-साथ अपनों को भी समय देना होगा. सितंबर में आपकी लोकप्रियता बढ़ती नजर आ रही है, ऐसे में जनसंपर्क पर पैनी निगाह बनाए रखनी चाहिए. माह मध्य में कोई विवाद तेजी से उभर कर आएगा, लेकिन बाद में शांत भी हो जाएगा. अक्टूबर माह कुछ अच्छी खबरों के साथ बीतेगा. महीने का उत्तरार्द्ध पद संबंधी लाभ हो सकता है. असुरक्षा की भावना मन में रहेगी.


नवम्बर में आपको अपने ही कुछ लोगों पर अविश्वास सा हो जाएगा और आप एक बार संपूर्ण कार्य प्रणाली की विस्तृत समीक्षा करेंगे. ज्ञानी और विद्याओं में कुशल व्यक्ति से भेट होगी और आपको उनके सानिध्य में रहने का मौका प्राप्त होगा. यह समय वाकपटुता से समस्याओं को हल करेंगे. किसी व्यक्ति की मदद से आप उनकी किसी एक बड़ी समस्या को हल कर देंगे. दिसंबर माह में मन में आध्यात्मिक चेतना का स्फुटन हो सकता है. माह के दूसरे सप्ताह में कोई सुखद समाचार आपको सुख की अनुभूति करा सकते हैं.


अब हाथ में होगी नई नौकरी परिवर्तन का समय
आर्थिक एवं करियर- इस वर्ष पद प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही है. आप यदि पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहें हों या किसी अच्छे संस्थान में स्विच करने की सोच रहे हों तो अब प्रयास सफल हो जाएंगे. जहां एक ओर जनवरी का माह सरलता से बीत जाएगा तो वहीं फरवरी में थोड़ी बहुत अड़चनों के बाद व्यवसाय अच्छी गति पकड़ेगा. यदि आप नौकरी में हैं तो बॉस से थोड़ी-बहुत खटपट आशंका है लेकिन बात बिगड़ने से पूर्व ही सब ठीक हो जायेगा. आत्मबल में कमी महसूस कर रहे हों तो विद्वान की सलाह पर पन्ना धारण कर सकते हैं. भागीदारी में अच्छे निर्णय लेकर आगे बढ़ाने वाला होगा, क्योंकि इस समय अच्छे व्यावसायिक प्रस्ताव आ सकते हैं. अप्रैल में आप स्वयं भी कठोर श्रम करते नजर आएंगे और सामान्य से अधिक सक्रियता दिखाएंगे.


मई में भूमि-भवन से संबंधित व्यापार में कुछ परेशानी सी रहेगी. विक्रय करने के लिए अच्छे ग्राहक संपर्क कर सकते हैं. साझेदारी का व्यापार पार्टनर के भाग्य से अच्छा जा सकता है. जून में जीवनसाथी के नाम से किए जा रहे, व्यवसाय में भी बड़ी सफलता मिलेगी. जुलाई में दिमाग काफी सक्रिय रहेगा जिसके चलते आजीविका के क्षेत्र में कई कार्य संपन्न कर सकेंगे. समय गतिशील है और घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आएगा. अक्टूबर में सरकारी विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा, क्योंकि आपके बारे में आम राय बहुत अच्छी बनेगी. जो विरोध में थे वह भी आपकी हां में हां मिलाने लगेंगे.


नवम्बर में व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य से अधिक होंगी जिनमें आर्थिक लाभ भी होना संभव है. माह के अंतिम सप्ताह में न केवल आप बड़े कौशल के साथ आर्थिक समस्या हल करेंगे, बल्कि आप किसी नए व्यवसाय की तरफ कदम बढ़ाएंगे और कोई लाभ अर्जित कर पाने में सफल होंगे. दिसंबर में आप जितना अधिक श्रम करेंगे, लाभ भी बढ़ता जाएगा.  


खानपान में संयम रखते हुए पेट की समस्या से रहे दूर
स्वास्थ्य - नूतन वर्ष में प्राकृतिक चिकित्सा के आधार पर लाभ लेने का प्रयास करना है. पहले से पेट संबंधित जो भी दिक्कत चल रही थी इस वर्ष उनसे मुक्ति मिल जाएगी. शुरुआती दो-तीन महीने खाने में संतुलन रखते हुए अपने कार्य में लगना होगा. आपको सारी सावधानी दावते और बाहर का भोजन करते समय रखना होगा. अप्रैल तक आपकी सभी दिनचर्या सामान्य और अच्छे तरीके से चलने लगे, कि जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा.


विशेष रूप से पूरा वर्ष आपको पेट को लेकर सचेत रहना होगा. यदि आप कार्य के सिलसिले में यात्राएं अधिक करते हैं, तो अपना भोजन घर से साथ लेकर जाएं यदि संभव न हो तो बाहर जो भी भोजन करें वह कम मिर्च मसाले वाला होना चाहिए. यदि आप शराब पीते हैं तो इसको भी त्याग देना चाहिए, क्योंकि यह स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही नकारात्मक आदत है जो भविष्य में बड़े रोग को न्योता दे सकती है. जून माह में ग्रहों के बदलाव के साथ आपको थोड़ा सचेत होना पड़ेगा, किसी भी प्रकार के इंफेक्शन खासतौर से लीवर में इंफेक्शन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


आपको व्यायाम नियमित रूप से करना चाहिए और यदि व्यायाम नहीं कर पाते हैं, तो कोई आउटडोर गेम जरूर खेलना चाहिए. आपके शरीर में पित्त की मात्रा अधिक रहेगी, जिसके कारण अधिक ऑयली खाना आपको दिक्कत देगा. अपने आहार में नाश्ते के दौरान फल का सेवन करना चाहिए. नवंबर प्रारंभ में शीत रोग यानी ठंड से संबंधित दिक्कत हो सकती है, यदि सांस की समस्या पहले से हो तो अधिक सचेत रहना चाहिए.


मिलेगा संतान सुख, होगी धार्मिक यात्रा 
परिवार एवं समाज- इस वर्ष अविवाहितों के लिए प्रबल संभावनाएं तथा विवाहितों के जीवनसाथी के लिए खुशियां लाने वाला है. वर्ष के आरंभ से ही संतान संबंधी समस्याएं सुलझने लगेंगी और परीक्षा संबंधी समस्याएं भी कम हो जाएंगी या परिणाम अच्छे आएंगे. यदि संतान नौकरी की अपेक्षा कर रहे हैं तो अब समय अधिक अनुकूल है, सब कुछ आसान होता चला जाएगा. माता-पिता के लिए कुछ करने की या उनके लिए कुछ खरीदने की इच्छा बनेगी, धार्मिक यात्रा करने के लिए भी समय उपयुक्त रहेगा. जनवरी में नकारात्मक प्रवृत्ति के रिश्तेदार से सावधान रहें, आपके कार्यों में अड़ंगा लगा सकते हैं.


मई में घरेलू कुछ खर्च ऐसा हो सकता है, जो आपकी स्वीकृति के बिना हो या आपके जानकारी से बाहर हो. घरेलू कलह की आशंका है, लेकिन अपनी सूझबूझ से इसे टाल भी सकते हैं. जून में एक-दो मित्रों से भी खटपट रहेगी, वहीं मध्य में गृह कलह एक बार फिर बढ़ सकता है. अक्टूबर में जीवनसाथी का श्रेष्ठ समय है, तो वहीं आपको उनका भरपूर सहयोग मिलेगा. विवाह संबंधित मामलों में यह माह आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा. दिसंबर में मित्रों के साथ यात्रा पर जाना पड़ सकता है. माह का आखिरी सप्ताह में जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी बहुत चिंता रहेगी.