Geeta Ka Gyan: श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है. गीता के ये उपदेश श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और मनुष्य को  जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को खूब तरक्की मिलती है. गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीने का ढंग सिखाता है. गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है. गीता में श्रीकृष्ण ने बताया है कि जीवन में समस्याएं किन वजहों से आती हैं और उनका हल क्या है.


प्रेम लाता है जीवन में शांति




    • गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि हमेशा इस बात को याद रखना चाहिए कि बुरा कार्य अपने मन में बोझ रखने के समान है. इसलिए अपने मन को हमेशा बुरे विचारों से खाली कर अच्छे विचार डालें.





  • गीता में लिखा है कि हर मनुष्य के पास एक सीमित समय होता है, उसे दूसरों की जिंदगी जीने में बेकार नहीं करना चाहिए.

  • गीता के अनुसार हर मनुष्य को सोच-समझ कर ही अपने कर्म करने चाहिए क्योंकि हमें भविष्य में अपने कर्मों के अनुसार ही फल भोगना पड़ता है. 

  • श्रीकृष्ण कहते हैं कि इस जीवन का आधार प्रेम ही है. जिस के जीवन में प्रेम है सिर्फ उसी मनुष्य के जीवन में शांति है क्योंकि शांति प्रेम में ही निहित है. अगर जीवन में प्रेम नहीं है तो बहुत कुछ पा लेने के बावजूद संतुष्टि नहीं मिलेगी. 

  • गीता के अनुसार, जीवन की एकमात्र समस्या आपकी गलत सोच है. वहीं सही ज्ञान ही आपकी सभी समस्याओं का अंतिम समाधान है. श्रीकृष्ण कहते हैं मनुष्य को अपने मन पर विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि ये बार-बार मनुष्य को दगा देता हैं. मन के बजाय कर्म पर ही केंद्रत करना हर मनुष्य का परम कर्तव्य होना चाहिए.

  • गीता में लिखा है कि व्यक्ति के मन में जब अंहकार, ईर्ष्या और द्वेष पूरी तरह घर कर जाए तो व्यक्ति का पतन निश्चित होता है. यह सारी वृत्तियां दीमक की तरह इंसान को अंदर से खोखला कर देती हैं.

  • श्रीकृष्ण कहते हैं कि यह शरीर ही वह क्षेत्र है जहां युद्ध होता है. शरीर मे दो सेनाएं हैं, एक पांडव अर्थात पुण्यमयी और एक कौरव अर्थात पापी. मनुष्य हमेशा दोनों के बीच में ही उलझा रहता है.


ये भी पढ़ें


इस मूलांक के लोगों पर शनि रहते हैं खास मेहरबान, बन जाते हैं सारे काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.