Garuda Purana Significance: गरुड़ पुराण हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण पुराण है. यह वेदों के बाद हिन्दू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है. इसमें आध्यात्मिक,धार्मिक,और दार्शनिक ज्ञान दर्शाया गया है. गरुड़ पुराण में धर्म,आध्यात्मिकता,मोक्ष,जीवन के मार्ग,प्राणियों के कर्म और उनके फल के विषय में विस्तार से चर्चा की गई है. इसमें जीवन का रहस्य छिपा हुआ है. 


मृत्यु के बाद पढ़ा जाता है गरुड़ पुराण


गरुड़ पुराण का पाठ किसी की मृत्यु के बाद किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, गरुड़ पुराण के पाठ से आत्मा को इस संसार से मुक्ति मिलती है और वह निर्धारित स्थान की ओर प्रस्थान करती है. वैष्णव सम्प्रदाय से सम्बन्धित गरुड़ पुराण मृत्यु के बाद सद्गति प्रदान करने वाला माना जाता है. इसके देव स्वयं विष्णु माने जाते हैं, इसीलिए यह वैष्णव पुराण है. 



गरुड़ पुराण में इस बात की जानकारी दी गई है कि मरने के बाद मनुष्य की क्या गति होती है. इसमें बताया गया है कि मृत्यु के बाद व्यक्ति किस प्रकार की योनियों में जन्म लेता है, प्रेत योनि से मुक्ति कैसे पाई जा सकती है, श्राद्ध और पितृ कर्म किस तरह करने चाहिए और नरकों के दारुण दुख से कैसे मोक्ष प्राप्त किया जा सके. गरुड़ पुराण में जीवन की कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिससे दुर्भाग्य के संकेत मिलते हैं. इन बातों से भविष्य में हानि होने की संभावनाएं पता चलती हैं.


गरुड़ पुराण में दिए गए हैं दुर्भाग्य के ये संकेत



  1. गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बहुत धनवान है, लेकिन उसकी संतान बुद्धिमान नहीं है तो यह उसके दुर्भाग्य की निशानी है.

  2. गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की पत्नी हमेशा बिना किसी कारण के ही घर में कलह करती रहती हो तो समझ लेना चाहिए कि उसकी किस्मत खराब है.

  3. गरुण पुराण में कहा गया है कि, घर परिवार में कोई सदस्य अगर हमेशा बीमार रहता है तो यह उसकी बुरी किस्मत का संकेत है.  

  4. घर में अगर साफ सफाई करने के बाद भी गंदगी बनी रहती है तो गरुण पुराण के अनुसार यह गरीबी के आगमन का संकेत है.

  5. गरुड़ पुराण के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को घर, परिवार और समाज में अकारण ही बार-बार अपमानित होना पड़ता है तो ये दुर्भाग्य की निशानी है.



ये भी पढ़ें


शनि देव के साथ क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा? जानें यह दिलचस्प पौराणिक कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.