Ganesh Chaturthi 2022 effect on zodiac sign: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणपति को समर्पित होता है. यह त्योहार हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जाएगी. यह गणेश चतुर्थी इन राशियों के लिए बेहद खास होने जा रही है क्योंकि इस राशि के जातकों पर भगवान गणपति की अति कृपा रहेगी. उनकी कृपा से इनके सारे कष्ट कट जायेंगे. धन दौलत की वृद्धि होगी. इस लिए इन्हें गणेश पूजा के दौरान ये काम जरूर करने चाहिए.
गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय
- भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन गुड़ की छोटी-छोटी 21 गोलियां बना लें. इन गोलियों को दूर्वा के साथ गणेश के चरणों में अर्पित करें. गणेश जी की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होगी.
- गणेश चतुर्थी के दिन स्नान आदि करके भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें और गुड़ में शुद्ध घी मिलाकर भोग लगाएं. इसके बाद इसे किसी गाय को खिला दें. भगवान की कृपा से अपार धन की प्राप्ति हो सकती है.
- साफ पीले कपड़े में 11 गांठ दूर्वा और एक गांठ हल्दी लेकर एक पोटली बनालें. अब इस पोटली को गणेश चतुर्थी से लेकर अगले 10 दिनों तक इसकी विधि-विधान से पूजा करें. 10वें दिन पूजा करने के बाद इसे तिजोरी में रखें. कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
इन राशियों पर गणेश भगवान रहेंगे मेहरबान
कर्क राशि: भगवान गणेश की कर्क राशि के जातकों पर विशेष कृपा रहेगी. इनकी कृपा से इनकी नौकरी में तरक्की और व्यापार में मुनाफा होगा.
वृश्चिक राशि: भगवान गणेश जी की कृपा से इन्हें नए जॉब के लिए ऑफर मिल सकता है. जो लोग नौकरी कर रहें हैं उन्हें प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार में वृद्धि होगी और नए व्यावसायिक संबंध बन सकते हैं.
तुला राशि: इन्हें व्यापार और करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है. सारे काम बिना किसी रूकावट के होंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.