Shukrwar Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन किए गए कुछ खास उपायों से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसती है. इस दिन माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल जाए तो धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं. आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.


शुक्रवार के दिन करें ये काम (Friday Astro Tips)




  • शुक्रवार के दिन पीली कौड़ी का उपाय बहुत कारगर माना जाता है. इसके लिए एक पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी लें और इसमें थोड़ा केसर और एक चांदी का सिक्के रखकर इसे बांध दें. अब इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें. शुक्रवार के दिन यह काम करने से जल्द ही धन प्राप्ति के योग बनने लगते हैं. 

  • शुक्रवार के दिन लाल या सफेद रंग के कपड़े पहन कर मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के समय हाथ में चांदी की अंगूठी या छल्ला पहनना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि लक्ष्मी मां जल्द प्रसन्न होकर भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं.

  • अगर आप किसी तरह की आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार का दिन अति उत्तम होता है. इसके लिए इस दिन लक्ष्मी नारायण का पाठ जरूर करें. पाठ पूरा होने के बाद खीर का भोग अवश्य लगाएं. शुक्रवार के दिन यह उपाय करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है.

  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में उन्हें श्रृंगार की वस्तुएं जैसे लाल वस्त्र, बिंदी,चू​ड़ी, सिंदूर और आल्ता चढ़ाएं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर सौभाग्य का वरदान देती हैं. इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. 

  • शुक्रवार के दिन गाय को रोटी खिलाने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं. इस दिन काली चीटियों को आटा खिलाना शुभ माना जाता है. इससे काम में आ रही सारी रुकावटें दूर हो जाती हैं.

  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में शंख और घंटी का इस्तेमाल करना चाहिए. माना जाता है कि शंख और घंटी में मां लक्ष्मी का वास होता है. पूजा में इनके इस्तेमाल से आकस्मिक धन लाभ के योग बनते हैं.


ये भी पढ़ें


शनि की साढ़ेसाती का ये चरण होता है सबसे ज्यादा कष्टकारी, लापरवाही कराती है भारी नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.