घर की सजावट तो हम सभी करते हैं. सजावट के लिए तरह-तरह का सामान बाजार से लेकर आते हैं. लेकिन अपने घर की सजावट करते वक्त बहुत कम लोग ही वास्तु के नियमों का पालन करते हैं. सजावट करते वक्त वास्तु के नियमों की अनदेखी बहुत अशुभ मानी जाती है. कई चीजें ऐसी हैं जिनका प्रयोग हमें सजावट में नहीं करना चाहिए. आज हम कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में आपको बता रहे हैं.


सही तस्वीरों का प्रयोग

सवाजट की चीजों में तस्वीरों का महत्व बहुत अधिक होता है. हर कोई अपने घर को सजाने के लिए तस्वीरें लगता है. वास्तु के मुताबिक कुछ तस्वीरों को घर में नहीं लगना चाहिए.




  • घर में कभ भी महाभारत के युद्ध की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. महाभारत को कलह और हिंसा का प्रतीक माना जाता है. इसकी तरह घर में ऐसी तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए जिसमें कोई कब्र या समाधि नजर आए. इन तस्वीरों को अशुभ माना गया है और यह घर में नकारात्मक ऊर्चा का संचार करती हैं.

  • घर में ऐसी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए जिसमें हिंसा का चित्रण है. ऐसी तस्वीरों का बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और घर में भी लड़ाई झगड़े बढ़ते हैं.

  • घर में कभी डूबती हुई नाव की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. इसी तरह घर में कभी डूबते सूरज की फोटो भी नहीं लगानी चाहिए.

  • भगवान की फोटो पूजाघर में ही  लगाएं तो ठीक रहेगा. भगवान की फोटो को पूरा सम्मान मिलना चाहिए, उसकी पूजा होनी चाहिए जो कि पूजाघर में ही संभव है. इसलिए अन्य स्थानों पर भगवानकी तस्वीर लगाते वक्त बचें.


रंगों का सही प्रयोग करें
वास्तु के अनुसार रंगों के इस्तेमाल को लेकर भी कई तरह के नियम बताए गए हैं. गलत रंग का चुनाव भविष्य में गलत परिणाम दे सकता है. वास्तु के अनुसार घर के इन कमरों में इन रंगों का प्रयोग करना चाहिए.




  • मास्टर बेडरूम- नीला रंग

  • गेस्ट रूम या ड्राइंग रूम – सफेद रंग

  • बच्चों का कमरा – सफेद रंग

  • किचन की दीवारें- संतरी या लाल रंग

  • बाथरूम- सफेद रंग


यह भी पढ़ें:


Mahashivratri 2021: शिव विवाह की कथा बड़ी अनूठी है, ऐसे हुआ था भगवान शिव का पार्वती से विवाह


Mahashivratri 2021: इन 3 राशि वालों पर बरसती है भोलेनाथ की विशेष कृपा, जानें इनके बारे में