Fengshui Kachua Ke Fayde: वास्तु की तरह फेंगशुई में भी कहा गया है कि घर में रखी चीजों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. फेंगशुई के मुताबिक कुछ चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं. इनमें से एक है कछुआ. हिंदू धर्म में भी कछुए का भगवान विष्णु का एक रूप माना जाता है.मान्यता है कि जहां कुछआ होता है, वहां लक्ष्मी का आगमन जरूर होता है. जिस घर में कछुआ होता है उस घर में धन, सम्पत्ति और समृद्धि की कभी कोई कमी नहीं रहती.


फेंगशुई में भी घर या दफ्तर में कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन इसे रखने के कुछ खास नियम हैं जिसका पालन करना जरूरी है.



  1. फेंगशुई में कछुआ सकारात्मक ऊर्जा और लम्बी आयु का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई कछुए को घर या ऑफिस में रखने से मान-सम्मान बढ़ता है और करियर में खूब तरक्की मिलती है.

  2. नया व्यापार शुरू किया है तो अपने ऑफिस या दुकान में चांदी का बना हुआ फेंगशुई कछुआ रखें. यह बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इसे रखने से व्यवसाय तेजी से बढ़ता है.

  3. करियर में बार-बार मिल रही असफलता से परेशान हैं तो अपने कार्य स्थल की उत्तर दिशा में काले रंग का कछुआ रखें. इससे आपको सफलताएं मिलनी की संभावना बढ़ेगी.

  4. फेंगशुई में कछुए को संरक्षक भी माना जाता है. घर के पश्चिम दरवाजे पर फेंगशुई कछुए को रखने से घर हमेशा सुरक्षित रहता है और इसे किसी की नजर नहीं लगती है.

  5. जो दंपत्ति संतान के सुख से वंचित हों उन्हें अपने घर में पीठ पर छोटा कछुआ लिए हुए मादा कछुए को अपने घर में रखना चाहिए. इससे घर में जल्द खुशखबरी आती है.

  6. फेंगशुई कछुए को ड्राइंग रूम में रखने से घर का माहौल अच्छा बना रहता है और सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ता है. जिस घर में फेंगशुई कछुआ होता है वहां कभी तनाव नहीं होता.

  7. धन संबंधी परेशानी हो तो घर में क्रिस्टल वाला कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे धन की हानि नहीं होती है और आय के नए अवसर बनने लगते हैं.

  8. फेंगशुई कछुए का मुहं हमेशा पूर्व की दिशा में होना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार इसे बर्तन में जल भर कर उसमें रखना ज्यादा शुभ परिणाम देता है.


Vastu Tips: सोते समय तकिए के नीचे रखें ये 5 चीजें, बनने लगेंगे हर बिगड़े काम


Name Astrology: दिमाग के तेज और मेहनती होते हैं P नाम वाले, बखूबी निभाते हैं जिम्मेदारियां



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.