Fengshui Tips: दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने और व्यावसायिक सफलता प्राप्त करने के लिए अपनाएं ये उपाय
Fengshui Tips: फेंगशुई में वैवाहिक जीवन की सफलता और कारोबार में वृद्धि के लिए कुछ सरल उपाय बताए गए हैं.

Fengshui Tips for Married Life: वास्तु शास्त्र की तरह ही फेंगशुई शास्त्र भी हमारे जीवन में आने वाली परेशानियों को कम करने के लिए तमाम तरह के टोटके और उपाय के बारे में जानकारी देता है. फेंगशुई (Fengshui) के अनुसार दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए लोगों के बीच में सामंजस्य का होना बहुत आवश्यक है. इसके लिए फेंगशुई के प्रतीक चिन्ह को लाकर अपने घर में रखना चाहिए. अपने कारोबार में सफलता प्राप्त करने के लिए और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए फेंगशुई में बताए गए उपाय अपनाने चाहिए.
इन उपायों से मिलेगा लाभ
फेंगशुई बत्तख
फेंगशुई (Fengshui) में मैड्रिन बतख का इस्तेमाल किया जाता है. यह हमेशा जोड़े में रहते हैं. जो प्रेम का प्रतीक है. इस जोड़े को लाकर अपने शयनकक्ष में बेड के पास रखने से पति पत्नी के बीच कड़वाहट दूर होती है. उनके बीच में प्रेम प्रगाढ़ होता है. इससे दंपत्ति के जीवन में बेहतर तालमेल बनता है. उनके बीच का रिश्ता दृढ़ हो जाता है. रिश्तो की मिठास को कायम रखने के लिए फेंगशुई बतख (Fengshui Duck) को घर में रखना शुभ होता है.
फेंगशुई बांस
फेंगशुई बांस को उन्नति का प्रतीक माना जाता है. अपने कार्यालय या व्यवसायिक प्रतिष्ठान में इसे रखने पर कारोबार में हमेशा वृद्धि होती है. आर्थिक संकट दूर हो जाता है. घर में फेंगशुई बांस (Fengshui Bans) रखने पर घर का माहौल ठीक रहता है नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं.
धन कलश
ऐसी मान्यता है कि धन, धन को खींचता है. इसीलिए आपको अपने घर में धन से भरा हुआ कलश लाकर रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. घर में माता लक्ष्मी का वास होगा. फेंगशुई के अनुसार (Fengshui Tips) धन से भरे स्वर्ण कलश को रखने से अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है. इसलिए सोने की तरह दिखने वाले कलश को अपने घर के पूजा स्थान या तिजोरी के पास रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















