Feng shui for Red color: हर रंग कुछ कहता है, यानी कि वास्तु के अनुसार रंग हमारे जीवन पर गहरा असर डालते हैं. रंग इंसान को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह से प्रभावित करते हैं. फेंगशुई के मुताबिक अगर आप अपने जीवन में रंगों का चयन थोड़ा सा सोच-समझकर करते हैं तो इससे आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है. हिंदू धर्म में लाल रंग का बहुत महत्व है. फेंगशुई में लाल रंग को ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं घर में और अपने जीवन में किस तरह लाल रंग का प्रयोग करके आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं.


धन संचय के लिए


अगर आपके पास भी धन नहीं टिकता है तो आप तिजोरी और रुपए रखने के स्थान पर लाल कपड़ा बिछाकर उसमें कुछ रुपए रख दें. इससे मां लक्ष्मी का वास रहता है.


व्यापार में तरक्की


फेंगशुई के मुताबिक व्यापार में वृद्धि के लिए लाल रंग का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप ऑफिस या दुकान में अपने फोन या फैक्स मशीन को एक लाल रंग के कागज पर रखें. दुकान की मेज लाल रंग की रख सकते हैं. लाल रंग प्रसिद्धि का प्रतीक माना गया है इसलिए ऑफिस या घर के दक्षिण कोने में लाल रंग की चीजें रखने सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और तरक्की होती है.


प्रेम संबंध में मिठास


लाल रंग प्यार का प्रतीक है. फेंगशुई के अनुसार वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने के लिए लिविंग रूम के दक्षिण पश्चिम कोने में लाल और गुलाबी रंग के ताजे फूल रखें. इससे पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होगा. परिवार की खुशहाली के लिए लिविंग रूप में लाल रंग के कुशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि जहां भी लाल रंग का उपयोग करें वो बहुत ही कम मात्रा में हो.


संपन्नता


धन-धान्य की वृद्धि के लिए तिजोरी में एक नारियल लाल कपड़े में लपेट कर रखें. साथ ही इस पर लाल रंग की मौली लपेटे. इससे घर में समृद्धता आएगी. घर हो या ऑफिस लाल रंग रंग की चीजें हमेशा दक्षिण दिशा में ही रखें. ऐसा करने से शुभ परिणाम मिलते हैं. ऐसे में घर या कार्यस्थल पर रखी अलमारी जिसमें तिजोरी हो उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है.


लाल रंग का प्रयोग यहां न करें:



  • जिस में घर में कोई नशीले पदार्थों का सेवन करता हो वहां लाल रंग का उपयोग नहीं करना चाहिए.

  • बच्चों के शयनकक्ष में लाल रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए.


Chanakya Niti: ये 4 तरह के लोग कभी नहीं दे सकते धोखा, ऐसे करें पहचान


Tuesday Tips: हनुमान जी के भक्त ये 6 चीजें मंगलवार को कभी न खरीदें, हो सकता है भारी नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.