Fengshui Tips In Hindi: फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है जो पंचतत्वों पर आधारित है. फेंगशुई के अनुसार घर में कुछ खास चीजें लाने से गुडलक आता है.  इसमें सौभाग्य प्राप्ति के कई उपाय बताए गए हैं. फेंगशुई में विंड चाइम, क्रिस्टल, ड्रैगन, लाफिंग बुद्धा जैसी चीजों का बहुत महत्व है. माना जाता है कि इन्हें घर या ऑफिस में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. फेंगशुई के खास टिप्स नौकरी में तरक्की कराते है और धन लाभ पहुंचाते हैं. आइए जानते हैं सुख-शांति और बरकत के लिए फेंगशुई से जुड़ी क्या चीजें घर में रखनी चाहिए.


लाफिंग बुद्धा 


फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. लाफिंग बुद्धा घर में गुडलक और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. लाफिंग बुद्धा की मुर्ति ऐसी जगह रखनी चाहिए कि घर में घुसते ही सबसे पहले उसी पर नजर पड़े. लाफिंग बुद्धा घर में सौभाग्य लाता है.


चीनी सिक्के


फेंगशुई में तीन चीनी सिक्के बहुत शुभ माने जाते हैं. इन्हें लाल रंग के रिबन में बांधकर दरवाजे के हैंडल में लटका दें. ये सिक्के आर्थिक संपन्नता का प्रतीक माने जाते हैं. घर में धन-संपत्ति और सौभाग्य लाने का ये सबसे अच्छा उपाय है.


फिश एक्वेरियम


फेंगशुई में मछली बहुत शुभ मानी जाती है. छोटी-छोटी मछलियों को कामयाबी का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है. 


बैंबू ट्री 



बैंबू ट्री घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का काम करता है. घर या ऑफिस में बैंबू ट्री रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और जीवन में खूब तरक्की मिलती है. कहा जाता है कि बैंबू ट्री खुद खरीदने की बजाय अगर कोई तोहफे में दे तो वो ज्यादा शुभ होता है.


Lucky Gemstones For Cancer: कर्क राशि वालों की मानसिक परेशानी दूर करता है ये खास रत्न, बढ़ता है नेतृत्‍व का गुण


Name Astrology: दिल से रिश्ता निभाते हैं L नाम वाले, दूसरों की मदद के लिए हमेशा रहते हैं तैयार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.