February Grah Gochar 2023 Effect, February Planets Transit 2023: शनि के अस्त होने के एक दिन बाद से ही फरवरी का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में 4 ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहें हैं. इस वजह से यह महीना ज्योतिषीय दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगा.


इस महीने सबसे पहले ग्रहों के राजकुमार बुध, फिर ग्रहों के राजा सूर्य उसके बाद शुक्र और अंत में नेपच्यून ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इन सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया के लोगों के साथ उनकी अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिलेगा.


फरवरी में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन


बुध गोचर 2023 (Mercury Planets Transit in February 2023)


फरवरी महीने का पहला राशि परिवर्तन बुध ग्रह करेंगे. वे 7 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को सुबह 07 बजकर 38 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. उसके बाद वे पुनः 27 फरवरी को मकर राशि निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.


सूर्य राशि परिवर्तन 2023 (Sun Planets Transit in February 2023)


ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी 2023, सोमवार को सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे.


शुक्र गोचर 2023 (Venus Planets Transit in February 2023)


वैभव, धन और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र 15 फरवरी  2023 दिन बुधवार को रात 8 बजकर 12 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर लग्न राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे.


नेपच्यून गोचर 2023 (Neptune Planets Transit in February 2023)


सबसे अंत में यानी 18 फरवरी को नेपच्यून मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां उनकी मुलाकात शुक्र और गुरु से होगी.


चारों ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव


चारों ग्रहों के राशि परिवर्तन से फरवरी का महीना कई राशियों के लिए रोमांटिक और लाभप्रद रहेगा. उन्हें धन लाभ होगा. आइये जानें इन राशियों को क्या –क्या लाभ होगा?


मेष राशि: इस दौरान आपके अटके हुए पैसे वापस मिलेंगे. निवेश में अच्छा मुनाफा मिलेगा. मित्रों का पूरा समर्थन मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.


कर्क राशि: आपको पैतृक या पारिवारिक संपत्ति मिलने की संभावना है. कारोबार में लाभ के कई अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लव लाइफ की समस्यायें दूर होगी.


कन्या राशि: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को बेहतर अवसर मिलेगा. कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है. धन में बचत की संभावना है. कानूनी विवाद का फैसला आपके पक्ष में रहेगा.


तुला राशि: बच्चों की उन्नति से घर –परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा. कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. रिश्तों में मजबूती आयेगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा. आपके बिजनस में तरक्की होगी और धन प्राप्ति के शुभ संयोग भी बनेंगे.


कुंभ राशि: इस महीने आपकी राशि में शुक्र, सूर्य और बुध के होने से जीवन में सकारात्मकता आएगी. जो कार्य आप काफी दिनों से करना चाहते हैं, वह पूरा होगा. किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं. खुद को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. जीवनसाथी से रिश्ता अच्छा रहेगा.


यह भी पढ़ें 


Guru Gochar 2023: होली के बाद इन राशियों की बढ़ेगी धन-दौलत, पूरे साल हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.