Dussehra 2023: आज देश भर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन ही भगवान श्री राम ने रावण का वध कर बुराई पर विजय प्राप्त किया था. इसलिए इसे  विजयादशमी भी कहते हैं. विजयादशमी को बुराई पर अच्छाई. अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक माना जाता है. पुराणों के अनुसार आज के दिन ही मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध कर इस सृष्टि को बचाया था. ज्योतिष शास्त्र में दशहरे से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इन उपायों को करने से घर में बरकता आती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.


दशहरे के दिन करें ये उपाय




  • दशहरे के दिन झाड़ू का दान करना अति शुभ माना जाता है. दशहरे के दिन शाम के समय माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए मंदिर में झाड़ू का दान करें. इससे घर में धन और समृद्धि आती है.

  • दशहरे के दिन शमी के पेड़ से जुड़े उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इस दिन रात के समय शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस उपाय को करने से कानूनी विवादों से भी छुटकारा मिलता है.

  • आज के दिन अपराजिता के पेड़ की पूजा करना भी बहुत शुभ होता है. माना जाता है कि इस पेड़ की पूजा करने से दुश्मनों से छुटकारा मिलता है और घर में बरकत आती है.

  • विजयादशमी के दिन सुंदरकांड का पाठ जरूर करना चाहिए. आज के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति पर आयी हर बला टल जाती है और उसे हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है.

  • नौकरी व्यापार में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए दशहरे के दिन 'ॐ विजयायै नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके बाद माता रानी का पूजन कर उन्हें 10 फल अर्पित करें. इसके बाद इन फलों को गरीबों में बांट दें.

  • विजयदशमी  के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. दशहरा के दिन इस पक्षी के दर्शन होने से धन और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. मान्यता है कि दशहरा के दिन किसी भी समय नीलकंठ पक्षी दिख जाए तो इससे घर में खुशहाली आती है. 

  • दशहरे के दिन पीले वस्त्र में एक नारियल लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ को मिठाई के साथ अपने घर पास बने मंदिर में दान कर दें. इस उपाय को करने से कारोबार में लाभ प्राप्त होता है.

  • दशहरे के दिन शुरू कर 43 दिनों तक कुत्ते को हर दिन बेसन के लड्डू खिलाएं. इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और कार्य में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं.


ये भी पढ़ें


घर में हमेशा रखना चाहते हैं सुख-समृद्धि तो घर में लगाएं फेंगशुई के खास पौधे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.