Swapna Shastra In Hindi: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र में हर सपने की विस्तार से व्याख्या की गई है. यह सपने हमें भविष्य में घटित होने वाले घटनाओं की जानकारी देते हैं. कुछ लोगों को सपने में किन्नर भी दिखाई देते हैं. वैसे तो किसी शुभ मौके पर घर में किन्नरों का आना अच्छा माना जाता है लेकिन इसके और भी मतलब होते हैं. आइए जानते हैं सपने में किन्नर देखने का क्या मतलब होता है.


सपने में हंसते हुए किन्नर को देखना 


अगर आपको सपने में किन्नर खुश नजर आएं तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है. यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. इसका मतलब है कि जल्द ही आप किसी ऐसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए शुभ फलदायी हो. किन्नरों का खुश होना आपको आर्थिक लाभ होने का भी संकेत देता है. सपने में किन्नर को खुश देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही अपने कार्यों में सफलता मिल सकती है. 



किन्नर को नाचते-गाते देखना


अगर आप सपने में किन्नर को नाचते- गाते हुए देखते हैं तो समझ लें कि जल्द ही आपके घर कोई खुशखबरी आने वाली है. सपने में किन्नरों के नाचने का मतलब है कि जल्द ही आपको कहीं से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपके किसी करीबी की शादी तय हो सकती है या फिर आपके घर में कोई ननाहे मेहमान आ सकता है. सपने में किन्नरों का नाचना  नौकरी से जुड़े हुए शुभ संकेत भी देता है.


शुभ नहीं किन्नरों का ऐसा सपना देखना


सपने में किन्नर को परेशान देखना या फिर घर से बिना आशीर्वाद लिए जाना अच्छा नहीं माना जाता है. यह किसी अशुभ घटना का संकेत है. यह सपना इस बात का संकेत है कि आप जल्द ही किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे सपने का मतलब है कि आपको कहीं से भारी नुकसान उठाना पड़ जाए. आपको कर्ज लेने की भी नौबत आ सकती है. 


ये भी पढ़ें


ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचाती हैं ये 4 चीजें, नकारात्मक ऊर्जा से मिलती है मुक्ति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.