Dog Astrology: ज्योतिष शास्त्र में शनि (Shani Dev) को जहां एक क्रूर ग्रह बताया गया है, वहीं राहु और केतु को पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. ये तीन ग्रह जब अशुभ फल देने पर आते हैं तो राजा को भी रंक बना देते हैं. जीवन भर की कमाई पल भर में नष्ट हो जाती है. नौकरी, व्यापार, दांपत्य जीवन सभी में परेशानियां आने लगती हैं.


शनि, राहु और केतु को कैसे शांत रखें (Shani, Rahu And Ketu)
इन तीनों ग्रहों को शांत रखना आसान है. कई बार जानकारी न होने के कारण समय रहते लोग उपाय नहीं कर पाते हैं, नतीजा जीवन में कष्ट कम होने की बजाए लगती है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक जानवर को पालने या उसकी सेवा करने से भी इन ग्रहों को शांत रखा जा सकता है.


शनि और केतु का उपाय (Upay in Hindi)
घर में यदि आप काला कुत्ता पालते हैं तो माना जाता है कि ऐसा करने से शनि और केतु ग्रह शांत रहते हैं. घर में काले रंग का कुत्ता पालने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश होता है. घर को बुरी नजर नहीं लगती है. माना जाता है कि काले कुत्ते पर इन दोनो ही ग्रहों का प्रभाव रहता है. जिस कारण इन ग्रहों की अशुभता नष्ट हो जाती है.


शनि होते हैं प्रसन्न (Shani Upay)
कुत्तों की सेवा करने और उन्हें रोटी खिलाने से शनि अति प्रसन्न होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष, शनि की साढे़ साती और शनि की ढैय्या चल रही है. कुत्तों की सेवा अवश्य करें, ऐसा करने से परेशानी और बाधाएं दूर होती हैं.


कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से क्या होता है? (Kale Kutte Ka Mahatva)
मान्यता है कि कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से शनि दोष दूर होता है. कुत्ते को पालने या उसकी सेवा करने से काल भैरव भी प्रसन्न होते हें. भगवान काल भैरव प्रसन्न हो तो बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है. इसके साथ ही संतान सुख में आने वाली बाधा भी दूर होती है. यही नहीं धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं.


Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या के टोटके, इस दिन अवश्य करें पीपल के पेड़ की पूजा


Name Astrology: इन अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है वे होते हैं 'लकी'


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.