Sawan 2023: सावन का महीना शिव पूजा के लिए बेहद खास महीना होता है. इस माह में शिव जी की पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है. सावन के कई ऐसे टोटके होते हैं जिनको करने से आप अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. जानते है सावन के इन टोटके के बारे में.
पैसे की तंगीअगर आप पैसे की तंगी से परेशान हैं तो आप सावन के माह में शमी पेड़ की जड़ भोलेनाथ पर चढ़ाएं. इसके बाद उस जड़ को अपनी तिजोरी में रख लें. शमी के पेड़ शिव जी को बहुत प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने आप की जिंदगी में चल रहा धव संकट खत्म होता है.
काम में असफलअगर आप अपनी जिंदगी में करोई भी काम करने में बार-बार असफल हो रहे हैं और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप सावन में लगातार 21 दिन तक बिल्व पत्र चढ़ाएं. ऐसा माना जाता है ऐसा करने सभी समस्याएं दूर होती है.
जीवन में कष्टअगर आप अपने जीवन में कष्टों से परेशान है तो सावन के माह में शिवलिंग पर दही चढ़ाएं. ऐसा माना जाता है भोलेनाथ को दही बहुत पसंद है. ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है.
शादी में देरीअगर किसी कन्या की शादी में देरी हो रही हो या किसी अड़चन का सामना करना पड़ रहा हो, तो आप सावन में सोमवार के दिन केसर वाला दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं, ऐसा करने से भोलनाथ प्रसन्न होते हैं, सभी समस्याओं को दूर करते हैं.
किस्मत साथ ना देंअगर आपकी किस्मत के सितारे साथ ना दे रहें हो और आपके काम बनते-बनते बिगड़ रहें हो तो आप सावन में बैल को हरा चारा खिलाएं, ऐसा करने से आपकी सभी दिक्कतें दूर होंगी और आपकी किस्मत के सितारे जरुर चमकेंगे.
कम आमदनी से परेशानअगर आप अपनी कम इनकम से परेशान है तो सावन में सोमवार और शनिवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. ऐसा करने शिवशंभु प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: कहीं क्रोध तो नहीं आपके असफलता का कारण, जानें कितना घातक हो सकता है यह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.