Do Not Use Things By Asking For Credit : कई लोगों की आदत होती है मांग कर चीज पहनने या इस्तेमाल करने की. वो बिना झिझके दूसरों की चीज ले लेते हैं जो सही नहीं होता. वास्तु के मुताबिक दूसरे से मांगी गई चीजों से नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश कर जाती है, जिससे कुछ समय बाद आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इसी आदत के शिकार हैं, तो आज ही इससे दूरी बना लें, क्योंकि यह आपको ऐसी मुसीबत में डाल सकती है, जिससे निकल पाना मुश्किल होता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि वास्तु के अनुसार वो कौन सी चीज होती हैं, जिनको उधार लेने व देने से बचना चाहिए.

इन चीजों को ना उधार में दें और ना लें 

गहने अक्‍सर देखने में आता है कि महिलाएं ड्रेस की मैचिंग के चक्कर में दूसरे के गहने पहन लेती हैं. वास्‍तु में इसे अशुभ माना गया है. ऐसा करने से न सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य खराब होता है बल्कि ग्रहदशा भी प्रभावित होती है.

पुस्तकेंपढ़ने के लिए पुस्तकों को कभी भी उधार में नहीं मांगना चाहिए और न ही किसी को उधार में देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपना ज्ञान दूसरों को देते हैं. पुस्तक ज्ञान और बुद्धिमता का वाहक माना गया है इसलिए अपने ज्ञान को अपने पास ही रखें.

जूते-चप्पलकभी भी दूसरे के जूते-चप्पल उधार में नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि दूसरों के जूते-चप्पल आपके जीवन को दरिद्रता की ओर धकेलते हैं, जिससे आपको नेगेटिव एनर्जी मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं, इससे आप दूसरी की सारी मुसीबत खुद अपने ऊपर लें लेते हैं.

कंघाकभी भी दूसरे का कंघा इस्तेमाल ना करें. ऐसा करना ना तो सेहत के लिए अच्छा होता है और ना ही किस्मत की दृष्टि से. दूसरे का कंघा इस्तेमाल करने से आपको सिर से जुड़ी समस्या हो सकती और आपके नसीब पर भी विपरीत असर पड़ता है.

बिस्‍तरकई बार लोग सोने के लिए दूसरे का बिस्तर इस्तेमाल करते हैं, जोकि सही नहीं होता है.कभी किसी का बिस्तर उधार में ना लें. दूसरे के बिस्‍तर पर सोने से वास्‍तुदोष होता है और आर्थिक तंगी, बदहाली आती है.

नमक कभी भी सूर्यास्‍त के बाद ना तो किसी से नमक उधारी में लें और ना किसी को दें. अगर कोई आपसे नमक मांगने आए तो इनकार कर दे. क्योंकि नमक उधार देने में घर की बरकत चली जाती है.

विवाह के लिए धनशादी करने के लिए किसी से भी पैसा उधार न लें. क्योंकि ऐसा करने से वित्तीय ऋण के साथ-साथ वैवाहिक जीवन में भी बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए खुद ही धन की व्यवस्था करें. 

ये भी पढ़ें :-

Kali Mirch Ke Totke: काली मिर्च का ये छोटा सा उपाय, जीवन में लाएगा खुशियां हजार, जानिए कैसे? 

Shakun Apshakun: ये होते हैं छींक से जुडे़ शकुन अपशकुन, जानें इसका प्रभाव

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.