Diwali Home Cleaning: दिवाली का पर्व नजदीक है. घरों में दिवाली को मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दिवाली का पर्व लक्ष्मी जी से जुड़ा है. इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. माना जाता है लक्ष्मी जी की कृपा से सुख-समृद्धि और वैभव प्राप्त होता है. दिवाली पर लक्ष्मी जी का स्वागत किया जाता है. इसलिए घर की विशेष साफ सफाई की जाती है. साफ सफाई के दौरान यदि छिपकली गिर जाए तो इसका क्या मतलब होता है, आइए जानते हैं.


शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली का गिरना शुभ है या अशुभ ये इस बात से तय किया जाता है कि छिपकली शरीर के किस अंग पर गिरी है. मान्यता है कि यदि छिपकली आपके ऊपर से गिरकर शरीर के बायीं ओर तक पहुंच जाए तो यह शुभ संकेत है. इससे धन की प्राप्ति होती है. वहीं गर्दन पर छिपकली का गिरना शत्रुओं के नाश होने का संकेत है. इसके साथ कुछ अन्य बातें भी बताई हैं-


मान सम्मान में होती हैं वृद्धि
सफाई करते समय छिपकली यदि सिर पर गिर जाए तो इसे अत्‍यंत शुभ बताया गया है. माना जाता है कि सिर पर छिपकली गिरे तो राज्‍य में सम्‍मान मिलता है. प्रमोशन, मान सम्मान में वृद्धि होती है. इसके साथ ही यदि किसी जॉब है तो उसे जॉब या कार्य में विशेष सफलता प्राप्त होती है.


आर्थिक लाभ होता है
छिपकली यादि माथे गिर जाए तो संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है. व्यक्ति को आर्थिक लाभ होता है.  वहीं जब दाहिने कान पर छिपकली गिरे तो ये आभूषण की प्राप्ति का भी संकेत है. बाएं कान पर छिपकली गिरने का अर्थ उम्र में वृद्धि होती है. वहीं यदि नाक पर छिपकली गिरे तो इसका अर्थ ये है कि बहुत जल्द भाग्योदय होने वाला है. यानि जॉब या व्यापार में शुभ समाचार मिल सकता है. नाभि पर यदि छिपकली गिरे तो इससे मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.


यह भी पढ़ें:
इन राशि वालों से कह सकते हैं अपनी दिल की बात, होते हैं भरोसेमंद


Diwali 2021: लक्ष्मी पूजा की जानें शुभ समय, दिवाली पर करें ये उपाय, लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा